सूरत कोर्ट में बोले राहुल गांधी “किसी समाज को चोर नहीं कहा”, अगली सुनवाई 12 जुलाई को
सूरत | गत लोकसभा चुनाव में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरनेम को लेकर टिप्पणी की थी| इस मामले में उनके खिलाफ सूरत कोर्ट में मानहानि का केस दर्ज करवाया गया था| आज इसी मामले में राहुल गांधी की पेशी हुई| गौरतलब है 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि ‘सब मोदी चोर क्यों होते हैं?’ ऐसा कहते हुए राहुल गांधी ने ‘ललित मोदी, निरव मोदी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम लिया था|’ राहुल गांधी की इस टिप्पणी को लेकर सूरत पश्चिम सीट से भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी ने उनके खिलाफ अप्रैल 2019 में मानहानि का केस दर्ज कराया था| जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने मोदी समाज को चोर बताया है| कोर्ट ने पूर्णेश मोदी की याचिका स्वीकार करते हुए राहुल गांधी को समन जारी किया था| जिसकी आज सूरत कोर्ट में पेशी थी| आज कोर्ट में दर्ज कराए अपने बयान में राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने किसी समाज के लिए ये बात नहीं कही, बल्कि चुनाव के दौरान एक राजनीतिक कटाक्ष किया था| राहुल गांधी ने कोर्ट को यह भी बताया कि उन्हें इस मामले में ज्यादा कुछ याद नहीं है| कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 12 जुलाई को मुकर्रर की है| कोर्ट में पेशी के बाद राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा ‘अस्तित्व का पूरा रहस्य यह है कि कोई डर ना हो|’