कॉकरोच की जान बचाने के लिए अस्पताल दौड़ा शख्स, ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा
क्रतुम बेन: आपने अक्सर किसी शख्स को या फिर खुद ने भी गंदगी फैलाने वाले कॉकरोच को मारा होगा, लेकिन कभी आपने सोचा है कि कोई शख्स उसे बचाने के लिए दौड़ा-दौड़ा अस्पताल पहुंचा हो। जी हां कॉकरोच की जान बचाने के लिए हॉस्टिपल पहुंचे एक शख्स ने आज दुनियाभर के लोगों का दिल जीत लिया है। पूरा वाकया थाईलैंड का है। जहां एक शख्स ने कॉकरोच को बचाने के लिए ऐसा किया कि उसकी चर्चा सोशल मीडिया पर जमकर की जा रही है।
डॉक्टर के पास युवक लाया घायल कॉकरोच
आवारा कुत्तों, घोड़ों, बिल्लियों, गायों और अन्य जानवरों के प्रति आपने संवेदनशीलता के लाखों उदाहण देखें होंगे। लेकिन क्या आपके सामने कभी ऐसा मामला आया है, जब किसी कॉकरोच की जान बचाने के लिए कोई शख्स अस्पताल पहुंचा हो। पूरा मामला थाईलैंड का है, जहां के क्रतुम बेन में जानवरों के डॉक्टर थानु लिम्पापैथनवेनिक के पास एक युवक कॉकरोच को दिखाने पहुंचा। पूरी घटना की जिक्र करने वाला डॉक्टर का फेसबुक पोस्ट भी अब जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।