छतरपुर में मार्च 2023 तक शुरू होगा सोलर पावर प्लांट
भोपाल से आयी टीम ने किशनगढ़ क्षेत्र का दौरा किया
950 मेगावाट के पावर प्लांट निर्माण से जिले में बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
छतरपुर। प्रदेश के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विकास विभाग के उप सचिव श्री दीपक सक्सेना ने गुरुवार 24 जून को बिजावर तहसील की ग्राम पंचायत झरकुंआ के ग्राम पुरवा (किशनगढ़) में 950 मेगावॉट के बनने वाले सौर-ऊर्जा संयंत्र का कलेक्टर छतरपुर शीलेन्द्र सिंह और भोपाल से साथ आए अधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण किया।स्थल निरीक्षण के पूर्व श्री सक्सेना ने बिजावर रेस्ट हाउस में कलेक्टर श्री सिंह एवं अन्य अधिकारियों के साथ सौर-ऊर्जा संयंत्र की प्रारंभिक तैयारियों के साथ-साथ भूमि-आवंटन के संबंध में चर्चा की।उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत झरकुंआ के ग्राम पुरवा में 950 मेगावॉट का सौर-ऊर्जा संयंत्र का निर्माण होगा। जिसके लिए चाही गई जरूरी भूमि कलेक्टर छतरपुर द्वारा उपलब्ध कराई जा चुकी है। जमीन का आवंटन, सीमांकन एवं आधिपत्य का कार्य पूर्ण हो चुका है। शासन स्तर पर भी इस परियोजना को शीघ्र-अतिशीघ्र शुरू किया जाएगा, जिसके लिए आगामी नवंबर तक टेंडर प्रक्रिया जारी होगी तो जनवरी 2022 तक विकास कार्य करने वाली एजेंसी के चयन की कार्यवाही पूरी होगी संभावित रूप से 2023 तक सौर-ऊर्जा संयंत्र की स्थापना का कार्य पूर्ण होगा।70 फीसदी स्थानीय अनस्किल्ड लोगों को रोजगार मिलेगाइस संयंत्र के निर्माण के वक्त लगभग 8 हजार लोगों को 2 वर्ष तक निर्माणाधीन अवधि में रोजगार मुहैया होगा। सौर-ऊर्जा संयंत्र के अस्तित्व में आने के बाद रेगूलर रूप में 15 सौ से लेकर 2 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। राज्य शासन की नीति के तहत 70 फीसदी स्थानीय लोगों को अनस्किल्ड लोगों को ट्रेनिंग देकर रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा तो वहीं टेक्निकल दक्षता में निपुण 30 फीसदी लोगों को रोजगार दिया जाएगा।