11 दिन बाद छतरपुर जिले में फिर मिला कोरोना पॉजिटिव
20साल की युवती मिली संक्रमित, कहीं तीसरी लहर की शुरुआत तो नहीं
छतरपुर/ सभी को सावधान करने वाली खबर हैं कि 11 दिन बाद छतरपुर जिले आज गुरुवार को नौगाव ब्लॉक के ग्राम टीला में एक 20 साल की युवती का सेम्पल पॉजिटिव मिला हैं। ज्ञात हों कि इसी माह की 13 जून को जिले में चार पॉजिटिव मिले थे। जब छतरपुर शहर सहित बिजावर, राजनगर और लवकुशनगर में एक एक पॉजिटिव मिला था। छतरपुर जिला भी दो दिन पहले कोरोना मुक्त हों गया था। एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दे दी हैं, जो नौगांव ब्लॉक से हैं। आशंका हैं कि यह तीसरी लहर की चेतावनी तो नहीं? मप्र के एक बड़े समाचार पत्र की खबर के आंकड़े हैं कि छतरपुर जिले में कोरोना के नये वेरियंट डेल्टा का एक मरीज मिल चुका हैं। सागर जिले में तो डेल्टा के 4 मरीज मिल चुके हैं। यानि कोरोना का जानलेवा कहर मंडरा रहा हैं,,, आम लोगो को सचेत रहना होगा। सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी….