दमोह में बीच बाजार दो किन्नरों में लात-घूंसे चले; सड़क पर घसीटा, कैंची से बाल काट दिए
दमोह जिले के हटा में शुक्रवार सुबह मछराई के पास बधाई मांगने की बात को लेकर किन्नरों के बीच विवाद हो गया। विवाद में दो किन्नर आपस में भिड़ गए। इस दौरान एक किन्नर ने अपने साथियों के साथ दूसरे किन्नर की लात-घूंसों से पिटाई शुरू कर दी। इतना ही नहीं मारते हुए सड़क पर घसीटा और कैंची से बाल काट दिए। हंगामा होते देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
बताया जा रहा है कि मछराई के पास एक परिवार में शादी हुई थी। शादी के बाद दमोह की किन्नर ने घर पहुंचकर बधाई ले ली थी, लेकिन दूसरे दिन शुक्रवार को दूसरा किन्नर उसी घर से बधाई लेने पहुंचा। तभी किसी ने पहले किन्नर को फोन पर मामले की सूचना दी। खबर मिलते ही किन्नर अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंच गया।
दोनों किन्नरों के बीच क्षेत्र में बधाई मांगने और असली-नकली की बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि किन्नर ने साथियों के साथ मिलकर बधाई मांगने आई दूसरे किन्नर की पिटाई शुरू कर दी। कैंची से बाल भी काट दिए। बता दें हटा क्षेत्र में किन्नरों के बीच करीब एक साल से क्षेत्र को लेकर विवाद चल रहा है। अक्सर विवाद की स्थितियां बनती रहती हैं। मध्यप्रदेश में कई इलाकों में असली-नकली को लेकर विवाद हो गया।