MP में संडे लॉकडाउन भी खत्म: अब रविवार को कोई बंदिश नहीं; कल खुलेंगे बाजार, आदेश जारी
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पूरे प्रदेश में स्थिति नियंत्रण में है। संक्रमण के मामले बढ़ नहीं रहे हैं। जनता जागरुक हो गई है और फेस मास्क के साथ प्रोटोकॉल का पालन कर रही है। ऐसी स्थिति में रविवार को कोरोनावायरस कर्फ्यू औचित्यहीन लग रहा है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में कोरोना नियंत्रण में है,प्रदेश में अब 35 जिले में एक भी #COVID19 पॉज़िटिव केस नहीं आया है,पहली बार एक्टिव केस की संख्या घटकर एक हज़ार के नीचे आई है। हमारी पॉज़िटिविटी दर घटकर 0.06% रह गई है। ऐसी स्थिति में फिलहाल रविवार को भी #coronacurfew लगाना औचित्यहीन लग रहा है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम तत्काल प्रभाव से रविवार के #CoronaCurfew को समाप्त कर रहे हैं। जिन्हें अपनी दुकानें खोलना हों, आर्थिक गतिविधियाँ जारी रखना हों, वे नियमानुसार #COVID19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपनी गतिविधियाँ चालू रख सकते हैं। रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू पूर्ववत जारी रहेगा।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सीएम हाउस में चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग के साथ #COVID19 कोर ग्रुप के सभी मंत्रियों और अधिकारियों सहित 52 ज़िलों के प्रभारी मंत्री व अधिकारियों के साथ कोरोना संक्रमण के नियंत्रण की समीक्षा बैठक कर रहे थे।