जम्मू एयरपोर्ट के अंदर टेक्निकल एरिया में पांच मिनट के अंतर पर दो धमाके
श्रीनगर. जम्मू एयरपोर्ट के बेहद सुरक्षा वाले टेक्निकल एरिया में शनिवार देर रात पांच मिनट के अंतर पर दो धमाके (Jammu Airport Explosion) सुने गए, जिसके बाद इलाके में सुरक्षाकर्मी हाई अलर्ट पर आ गए. इस धमाके में कम से कम दो लोगों के मामूली रूप से घायल होने की खबर है. जांच अधिकारियों के मुताबिक, शुरुआती जांच में ऐसा प्रतीत होता है कि यहां ड्रोन के जरिये IED गिराकर धमाके को अंजाम दिया गया, जिसमें दो बैरेक क्षतिग्रस्त हुए हैं. हालांकि जांच जारी है और फिलहाल किसी पुख्ता नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सका है.
शनिवार देर रात दो बजे के करीब एयरपोर्ट के टेक्निकल एरिया के पास धमाके की आवाज़ सुनी गई. धमाके की सूचना मिलते ही जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir Police) और बम निरोधक दस्ता और फॉरेंसिक टीम (Forensic Team) मौके पर पहुंच गई है. यह धमाका उतना भीषण नहीं था और फिर जांच दल इसके कारण का पता लगा रही है.
सुरक्षा एजेंसिों को अंदेशा है कि ये आतंकी घटना भी हो सकती है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की टीम ने जांच में ब्लास्ट की पुष्टि की.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकी संगठन सक्रिय हो रहे हैं. हालांकि भारतीय जवानों ने उन पर नकेल कसी हुई है. ऐसे में एयरपोर्ट परिसर के अंदर इस तरह से ब्लास्ट की खबर ने हर किसी को परेशान कर दिया है. ब्लास्ट में किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर अभी तक नहीं मिली है.