एनएसएस स्वयंसेविका सानिया शरीफ ने पहली बार रक्तदान कर बचाई जान
छतरपुर* रक्तदान से किसी की भी जान बचाई जा सकती है रक्त कार्य ऐसे पुनीत कार्य को शासकीय महाराजा महाविद्यालय छतरपुर में पढ़ने वाली बी.ए की छात्रा एवं एनएसएस की स्वयंसेविका सानिया शरीफ ने पहली बार रक्तदान किया । ऐसे में इस महामारी में राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक लगातार दूसरों की मदद के लिए जुटे है । सानिया ने बताया कि यह जानकारी हमें सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई रवि सिंह निवासी छतरपुर बी पॉजिटिव ब्लड की सख्त आवश्यकता है तो महामारी में सानिया ने देर ना करते हुए जिला अस्पताल पहुंचकर पहली बार रक्तदान किया । सानिया ने सब से अपील की ऐसी महामारी ऐसे संकट में सभी एक दूसरे की मदद करें सभी लोग रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं होता है इससे बड़ा कोई पुण्य नहीं होता है । इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. बी .एल कुम्हार , सु श्री अपर्णा प्रजापति , एवं स्वयंसेवक नीलेश तिवारी, पलक विस्वारी, वैशाली सोनी रहे मौजूद ।