शिक्षक की जमकर पिटाई फिर उसका मुंडन करके पूरे गांव में निकाला जुलूस
इंदौर। महू तहसील के मानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खेड़ी सीहोद में एक शिक्षक ने कक्षा आठ की छात्रा को ना केवल लव लेटर दे डाला बल्कि धमकी दी कि यदि वह उससे मिलने के लिए नहीं आई तो तांत्रिक क्रियाओं के माध्यम से उसे मार डालेगा। इसके बाद ग्रामीणों ने शिक्षक को उसके घर से निकाल कर पीटा और मुंडन करके जुलूस निकाला। बाद में शिक्षक को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
घटना महू तहसील मुख्यालय से लगभग 22 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम खेड़ी सिहोद की है। गांव में शनिवार को उस समय बवाल हो गया जब शिक्षक ने अपनी ही स्कूल की 8वीं क्लास की छात्रा को तांत्रिक क्रिया से धमकाते हुए ज़बरदस्ती हाथ में प्रेम पत्र थमा दिया और मिलने आने के लिए दबाव बनाया। शिक्षक ने कहा कि यदि वह मिलने नहीं आई तो उसकी जान चली जाएगी।
शिक्षक की तंत्र मंत्र वाली बातों से घबराई छात्रा ने सारा मामला अपने माता-पिता को बता दिया। छात्रा की बात पर माता-पिता को एक बार तो विश्वास नहीं हुआ। वह इस बारे में शिक्षक से चर्चा करने के लिए उसके घर पहुंच गए। इसी दौरान गांव के अन्य लोगों को भी शिक्षक द्वारा छात्रा को लव लेटर दिए जाने का मामला पता चल गया। सभी लोग शिक्षक के घर पहुंच गए।
ग्रामीणों ने पहले तो शिक्षक की जमकर पिटाई लगाई और फिर उसका मुंडन करके पूरे गांव में जुलूस निकाला। इसी दौरान पुलिस को इंफॉर्मेशन दे दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शिक्षक को अपनी हिरासत में ले लिया है।