स्पोर्ट्स/फिल्मी
नंदी का हिंदी रीमेक बना रहे अजय देवगन
एक्टर-प्रोड्यूसर अजय देवगन ने इसी साल रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर तेलुगु फिल्म ‘नंदी’ के हिंदी रीमेक के लिए साउथ इंडियन सिनेमा के दिग्गज प्रोड्यूसर दिल राजू से हाथ मिलाया है। इस बात की जानकारी देते हुए अभिनेता ने सोशल मीडिया पर लिखा है , “आप सभी के साथ एक जरूरी कहानी साझा करने का वक्त है। दिल राजू प्रोडक्शन और एडी फिल्म्स (अजय देवगन फिल्म) तेलुगु की हिट फिल्म ‘नंदी’ के हिंदी रीमेक को प्रोड्यूस करने को तैयार हैं।” अल्लारी नरेश और वरलक्ष्मी सरतकुमार स्टारर ‘नंदी’ कोर्टरूम ड्रामा है, जिसकी कहानी ऐसे कैदियों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बेगुनाह होते हुए भी सजा काट रहे हैं। फिल्म 16 फरवरी 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।