मुख्यालय से नदारत रहते हैं सहायक यंत्री एवं उपयंत्री
छतरपुर। बीते रोज मनरेगा की बैठक में छतरपुर कलेक्टर ने यह निर्देश दिए थे कि अधिकारी और कर्मचारी मुख्यालय पर रहें। अन्यथा उनका वेतन आहरण न किया जाए। आज ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री जेपी आर्य ने बकस्वाहा जनपद एवं बड़ामलहरा जनपद का दौरा किया और विधिवत सहायक यंत्री और उपयंत्रियों को सूचना भी दी कि वे मुख्यालय पर उपस्थित रहेंगे उसके बावजूद भी न तो सहायक यंत्री मौजूद रहे और न ही उपयंत्री। कार्यपालन यंत्री जेपी आर्य ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश हैं कि ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के द्वारा पंचायत विभाग के द्वारा चलाई जा रही योजनाओ की समीक्षा करें। परंतु जब जनपदों में सहायक यंत्री और उपयंत्री नहीं रहेंगे तो क्यासमीक्षा करेंगे और क्या निर्माण कार्यों का अवलोकन करेंगे। इस संबंध में कार्यपालन यंत्री ने कहा है कि मुख्यालय पर न रहने वाले सहायक यंत्री और उपयंत्रियों के वेतन पर रोक लगाई जाएगी।