देश/विदेश
दबोचा गया लश्कर का बड़ा दहशतगर्द नदीम अबरार, कई सुरक्षाकर्मियों और आम लोगों की ले चुका है जान
कश्मीर में सुरक्षाबलों और नागरिकों पर कई हमलों में शामिल रहे लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर नदीम अबरार को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। सुरक्षाबलों के लिए यह बड़ी सफलता है। आईजीपी कश्मीर जोन विजय कुमार ने कहा, ”टॉप एलईटी कमांडर नदीम अबरार को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह कई हत्यों में शामिल था। यह हमारे लिए बड़ी सफलता है।”
कुमार ने गिरफ्तारी को लेकर कोई ब्योरा नहीं दिया है। सूत्रों ने कहा कि सुरक्षाबलों ने अबरार और एक अन्य संदिग्ध को शहर के बाहरी इलाके पारिमपोरा में चेकपोस्ट पर दबोचा। सुरक्षाबलों ने उसके कब्जे से पिस्टल और एक ग्रेनेड बरामद किया है।
पुलिस के मुताबिक, अबरार इस साल लावायपोरा में सेंट्रल रिजर्व पोलिस फोर्स (CRPF) के तीन कर्मियों की हत्या में शामिल था।