मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश में अभी स्कूल नहीं खुलेंगे: शिवराज सिंह चौहान

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्पष्ट कर दिया है कि दिनांक 1 जुलाई 2021 से मध्य प्रदेश में स्कूल नहीं खुलेंगे। बताया जा रहा है कि आसपास के सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा करने के बाद स्कूल खोलने के बारे में कोई फैसला लिया जाएगा। 

तीसरी लहर के कारण कोई रिस्क नहीं लेना चाहती सरकार 

सूत्रों का कहना है कि कोरोनावायरस की संभावित तीसरी लहर के कारण मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार कोई रिस्क लेना नहीं चाहती। यह बात पूरी तरह से सुनिश्चित नहीं है लेकिन कहा जा रहा है कि तीसरी लहर में सबसे ज्यादा बच्चे प्रभावित होंगे। समाज में बच्चे सबसे संवेदनशील विषय होते हैं। यही कारण है कि सरकार कोई रिस्क लेने के मूड में नहीं है। 

बच्चों के मामले में दूसरी लहर जैसे इंतजाम सहन नहीं करेगी जनता 

भारतीय जनता पार्टी के रणनीतिकार इस बात को लेकर सबसे ज्यादा चिंतित हैं कि यदि सचमुच तीसरी लहर ने बच्चों को प्रभावित किया तो यह सरकार के लिए सबसे नुकसानदायक हो सकता है। पहली लहर में वरिष्ठ एवं बुजुर्ग नागरिक प्रभावित हुए थे। दूसरी लहर में युवा एवं अधेड़ उम्र के लोग प्रभावित हुए। इलाज का इंतजाम नहीं होने के कारण कई लोगों की मृत्यु हो गई। समाज ने सब कुछ सहन कर लिया परंतु यदि बच्चों के लिए दवाइयां और इंजेक्शन नहीं मिले। अस्पताल में बिस्तर के लिए लोगों को भटकना पड़ा तो यह सरकार के लिए काफी हानिकारक सिद्ध होगा।

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!