भीकनगांव जनपद CEO का शव फांसी पर लटका मिला
खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले की भीकनगांव जनपद पंचायत के CEO राजेश बाहेती ने रविवार को अपने सरकारी आवास में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। खुदकुशी की सूचना रविवार रात 11 बजे के आसपास लगी। मौके पर पहुंचे कर्मचारियों ने पुलिस बुलाई और शव को फंदे से उतारा। आत्महत्या के कारण अज्ञात बताए जा रहे है।
सूत्रों के अनुसार खुदकुशी करने से पहले बाहेती ने सुसाइड नोट भी लिखा था, हालांकि पुलिस इसका खुलासा नहीं कर रही है। थाना प्रभारी जगदीश गोयल टीम ने मौके पर जाकर पंचनामा बनाया। सोमवार सुबह खंडवा से पहुंची एफएसएल टीम ने जांच की, इसके बाद उन्हें पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। रात को हुई घटना के बाद सोमवार सुबह घटना स्थल पर जांच के लिए एफएसएल की टीम भी पहुंचेगी। थाना प्रभारी गोयल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। सुसाइड नोट और अन्य साक्ष्य जुटाने पुलिस टीम लगी है।
जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि CEO बाहेती का व्यवहार सहज और सरल था। उन्होंने इतना बड़ा कदम क्यों उठा लिए। बाहेती इंदौर के रहने वाले थे। घटना के बाद स्वजनों को सूचना दे दी गई। शव का पोस्टमार्टम भीकनगांव अस्पताल में ही होगा।