जिला सीईओ ने प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मनरेगा के कार्यो की समीक्षा की
3 सचिवों को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित
छतरपुर। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के निर्देंश पर जिला सीईओ अमरबहादुर सिंह ने आज छतरपुर के जिला पंचायत सभाकक्ष में जनपद पंचायत छतरपुर के सचिव एवं रोजगार सहायकों की बैठक ली। जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों में प्रगति को लेकर पंचायत बार समीक्षा की ििजसमें ३ पंचायतों के सचिवों के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में रूचि न लेेने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। गुमान बिहारी अहिरवार ग्राम पंचायम बरायचखेरा, परमानंद यादव सचिव ग्राम पंचायत महेबा, रामप्यारे रैकवार सचिव ग्राम पंचायत कांटी के साथ एक अन्य सचिव को स्वच्क्ष्ता मिशन में लापरवाही बरतने के कारण निलंबित किया है । बैठक में ही सभी सचिवों ेके सामनेे जब निलंबित हुए सचिव तब सभी सचिवों में हडकंप मच गया इस अवसर पर जनपद पंचायत के सीईओ मजहर अली, मनरेगा के परियोजना अधिकारी चक्रेश जैन, जनपद के सहायक यंत्री पीएन शुक्ला एवं जिला पंचायत प्रधानमंत्री आवास योजना के प्र्रभारी नारायण तिवारी के अलावा जनपद के कई ओर सहायक अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे । जिला सीईओ के सख्त तेवर को देखते हुए आज जनपद में हडकंप मचा रहा।