2 जुलाई का टीकाकरण स्थगित
भोपाल। ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है लेकिन मध्यप्रदेश में वैक्सीन की कमी के कारण दिनांक 2 जुलाई 2021 को आयोजित वैक्सीनेशन महा अभियान स्थगित कर दिया गया है। पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन प्राप्त हो जाने के बाद ही महा अभियान की शुरुआत की जाएगी। मध्य प्रदेश के कई दिनों से समाचार मिले हैं कि आज 1 जुलाई 2021 को कई केंद्रों पर दोपहर बाद वैक्सीनेशन नहीं हुआ क्योंकि उनके पास वैक्सीन नहीं थी।
मध्य प्रदेश को हर सप्ताह 50 लाख वैक्सीन डोज की जरूरत है
स्वास्थ्य विभाग के एक सीनियर अफसर ने कहा कि मध्य प्रदेश को हर सप्ताह कम से कम 50 लाख डोज की जरूरत है। केंद्र सरकार यदि हमारी डिमांड को लगातार पूरा करती है, तो नवंबर तक पात्र आबादी 100% वैक्सीन के सुरक्षा कवच में आ जाएगी। उन्होंने यह भी बताया, वैक्सीन के 50 लाख डोज का स्टॉक होना चाहिए। प्रदेश में 21 से 30 जून तक वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया। इस दौरान 51 लाख से ज्यादा डोज लगाए गए। वैक्सीन की कमी के चलते 2 दिन अभियान को ड्राॅप करना पड़ा।
स्टॉक में वैक्सीन नहीं थी फिर भी सरकार ने महा अभियान की घोषणा कर दी
सरकार ने पहले 1 से 3 जुलाई तक वैक्सीनेशन महाअभियान चलाने का फैसला किया था, लेकिन स्टॉक में सिर्फ 10 लाख डोज थे, इसलिए अब अभियान को ड्राॅप कर दिया है। मध्य प्रदेश पिछले 10 दिन में तीन बार देश में सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाने का रिकार्ड बना चुका है। अधिकारियों का कहना है, यदि डिमांड के अनुरूप डोज उपलब्ध हों, तो 4 महीने में पात्र आबादी 100% वैक्सीनेट हो जाएगी।