मुख्य आरोपी सुरेंद्र राजपूत के घर और कॉम्पलेक्स पर चली जेसीबी, पुलिस ने खड़े होकर कराया धराशायी
देवास मध्यप्रदेश के देवास जिले के नेमावर में आदिवासी परिवार के 5 लोगों की हत्या के मुख्य आरोपी सुरेंद्र राजपूत और एक और आरोपी का घर और कॉम्पलेक्स को जेसीबी से धराशायी कर दिया। शुक्रवार दोपहर को पुलिस के अफसर और जवान दोनों के घर पहुंचे और जेसीबी से तोड़ना शुरू कर दिया। एक घंटे के अंदर सुरेंद्र के मकान एक पूरा हिस्सा और कॉम्पलेक्स में बनी दुकानों को तोड़ दिया।
गुरुवार को ही पुलिस ने सभी आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया था। न्यायालय ने सुरेंद्र सिंह राजपूत, राकेश निमोरे और करण कोरकू को 3 जुलाई तक के लिए पुलिस रिमांड दिया है। वहीं, वीरेंद्र राजपूत, विवेक तिवारी, राजकुमार ,मनोज कोरकू को जेल भेज दिया।
बता दें कि 13 मई को नेमवार में आदिवासी परिवार के 5 सदस्यों को सुरेंद्र राजपूत ने अपने भाई वीरेंद्र राजपूत, 2 नौकरों और 2 दोस्तों की मदद से हत्या करके अपने खेत में दफना दिया था। डेढ़ महीने बाद पांचों के शव पुलिस ने 10-12 फीट की खुदाई करके बाहर निकाला था। हत्याकांड की मुख्य वजह आदिवासी परिवार की बेटी रूपाली को सुरेंद्र के शादी में रोड़ा बनना था। दोनों में अफेयर था और रूपाली शादी के लिए दबाव डाल रही थी, जबकि सुरेंद्र की कहीं और शादी तय हो गई थी।
13 मई को ही कर दी थी हत्या
पुलिस ने हुकुमसिंह के खेत से ममताबाई कास्ते (45), रूपाली कास्ते (21), दिव्या कास्ते (14), पूजा (15) और पवन (14) के शव बरामद किए हैं। आरोपियों ने 13 मई को ही इन पांचों की हत्या कर दी थी