किसानों पर कम्पनी का कहर, अत्यधिक गहरे उत्खनन से सूख रहे गांव व आसपास के जलस्रोत

किशान अब पानी के लिए परेशान
तत्वप्रकाश पाठक/लवकुशनगर
लवकुशनगर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्रामं पंचायत भैरा के सिलपत पुरा गांव ग्रेनाईट कम्पनी का इस कदर कहर है की कम्पनी के कहर से गांव के किशानो के माथे में पानी को लेकर चिंता की रेखाएं दिखने लगी है कम्पनी ने अत्यधिक गहरा उत्खनन कर दिया है जिससे गांव के और गांव के किशानो के जल स्त्रोत सूख गये है गांव वाले अब पानी को लेकर परेशान है क्योंकि कम्पनी ने पत्थर निकालने के चक्कर मे लगभग 200 फुट गहरी खाई खोद दी है जिससे कम्पनी पत्थर काट कर निकालती है खदान में नीचे से पानी भी आ गया है जिसको मोटरों द्वारा बाहर निकाल दिया जाता है जिसके खदान के आस पास के किशानो के कुओं का पानी सूख गया है जिससे किशान अब परेशान हैं किशान संतोष पाल ने बताया की गांव में कम्पनी की मनमानी चल रही है कम्पनी ने गहरा गढ्ढा खोद दिया है जिसमें पानी भी आ गया है कम्पनी पानी को बाहर निकाल देती है जिसमे हम किशानो के कुँए सूख गये है इतना ही गांव के अंदर नलों का पानी भी सूख गया नल बहुत कम पानी देते है जिससे गांव के लोग पीने के पानी को भी परेशान रहते है किशान राम विशाल पटेल ने बात चीत करने दोरान बताया की हम किशान लोग पानी को लेकर अब बहुत चितिंत है कम्पनी खुलने से किशानो का यह हाल हुआ गढ्ढा खुद जाने से कुँए सूख गये है जम लोगो के पास अब पानी का कोई साधन नही है अब हमारी फसले कैसे होंगी जब फसले नही होंगी तो परिवार का भरण पोसड कैसे होगा गांव वालों ने यह भी बताया की अगर हम।लोग कम्पनी वालो से कुछ कहते है बताया की कम्पनी वालो से कहते है कि सुना आओ जन्हा सुनाना है कुछ भी नही हो सकता है कि इन किसानों की समस्याओं को लेकर प्रशासन कितना चिंतित होता है। इस संबंध में अमित मिश्रा, जिला अधिकारी, खनिज विभाग छतरपुर का कहना है कि कम्पनी से जो खनिज अनुबंध हुआ होगा उतने फुट गई खुदाई कर रहे होंगे मैं अनुबंध फाईल देख कर कल आपको बता दूंगा की कम्पनी को कितने फुट खुदाई करना है