डेली न्यूज़

भाजपा नेता दद्दा ललौनी सहित चार लोगों पर नामजद मुकदमा, एक दर्जन अन्य पर मारपीट के आरोप, सभी फरार

सब इंजीनियर के साथ मारपीट के मामले में कांग्रेस ने उठाया गुण्डाराज का सवाल

छतरपुर। विगत रोज पीडब्ल्यूडी के 53 वर्षीय सब इंजीनियर रामाधीन यादव के साथ सांसद वीरेन्द्र कुमार के प्रतिनिधि एवं भाजपा नेता दद्दा ललौनी सहित एक दर्जन से अधिक लोगों ने ग्राम ललौनी में ही गंभीर मारपीट कर दी थी। इस मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस ने दद्दा ललौनी, संजय परमार, बिट्टू परमार, कौशलेन्द्र परमार सहित एक दर्जन लोगों पर धारा 353 सहित मारपीट की अन्य धाराओं में मुकदमा कायम कर लिया है। हालांकि मारपीट के बाद से ही सभी आरोपी पुलिस की पहुंच से दूर हैं। सीएसपी लोकेन्द्र सिंह ने बताया कि सब इंजीनियर के बयानों के आधार पर सभी आरोपियों पर मुकदमा कायम किया गया है। पुलिस उक्त आरोपियों की तलाश कर रही है। उल्लेखनीय है कि विगत रोज जब सब इंजीनियर रामाधीन यादव ग्राम ललौनी में अपने विभाग के एसई प्रमोद श्रीवास्तव के घर के समीप बन रही सड़क का अवलोकन करने गए थे तभी दद्दा ललौनी ने अपने घर के पास सड़क डालने के लिए रामाधीन यादव के साथ गाली-गलौच कर दी थी। विवाद आगे बढऩे पर उनके साथ लोहे की रॉड और लाठियों से एक दर्जन लोगों ने इतनी मारपीट की कि उनका एक पैर टूट गया। आरोपी सब इंजीनियर को मरणासन्न कर भाग गए थे। विभाग के ही लोगों ने ग्राम ललौनी पहुंचकर सब इंजीनियर को घायल अवस्था में बरामद किया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था। इस मामले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष लखन पटेल का बयान भी सामने आया है। 

भाजपा के गुण्डाराज के खिलाफ सड़क पर उतरेगी कांग्रेस

जिला मुख्यालय के नजदीकी ग्राम ललोनी में एक पीडब्ल्यूडी सब इंजीनियर रामधीन यादव के साथ भाजपा नेताओं द्वारा की गई मारपीट को कांग्रेस के जिला अध्यक्ष लखन पटेल ने शर्मनाक घटना बताते हुए इसकी निंदा की है। श्री पटेल ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सत्ता लौटते ही जिले में पुलिस के संरक्षण में भाजपा नेताओं का गुंडाराज एक बार फिर से बापिस लौट आया है।उन्होंने कहा कि भाजपा नेता दद्दा ललोनी ने जिस तरह अपने गुंडों के साथ एक सरकारी अधिकारी को पीट कर उसके पैर तोड़ दिए इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिले में कानून व्यवस्था की क्या परिस्थिति निर्मित हो गई है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि यह गुंडागर्दी सिर्फ छुटभैया नेताओं का दुस्साहस नही है बल्कि इनके पीछे मौजूद भाजपा के बड़े नेताओं और पुलिस का संरक्षण इसका जिममेदार है। श्री पटेल ने कहा कि कांग्रेस इस घटना में पीडि़त परिवार के साथ खड़ी है।यदि उनकी रिपोर्ट पर उचित कार्यवाही नही की गई तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर एसपी ऑफिस का घेराव करेंगे।

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!