50 यात्रियों को ले जा रही बस में लगी आग, मचा हड़कंप
सभी यात्री सुरक्षित, दूसरी बस से किया गया रवाना
छतरपुर। यूपी रोडवेज की एक यात्री बस जो कि राठ से झांसी जा रही थी, में हरपालपुर रेल्वे क्रॉसिंग के समीप अचानक आग लग गई और हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। बस में धुआं देख यात्री आनन-फानन में अपनी जान बचाने के लिए बस से कूदने गए। वहीं बस के स्टाफ ने बस को खड़ा कर पानी डालकर आग पर काबू पाया। बाद ेमें यात्रियों को दूसरी बस के माध्यम से झांसी रवाना किया गया।जानकारी के अनुसार यूपी रोडवेज की बस क्रमांक यूपी 95 बी 2220 लगभग 50 यात्रियों को लेकर राठ से झांसी जा ही थी तभी दोपहर करीब 2 बजे हरपालपुर रेल्वे क्रॉसिंग के समीप बस के इंजन के पास गियर बक्से से अचानक आग की लपटें निकलने लगीं और धुंआ उठने लगा जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। धुंआ देख बस में सवार यात्री खिड़कियों से बाहर कूदने लगे तब तक बस को खड़ा कर दिया गया जिसके बाद सभी यात्री सकुशल बाहर आ गए। बस के चालक ने बताया कि इंजन गर्म होने के कारण ऑयल सप्लाई फिल्टर में आग लगाई थी जिसे पानी डाल कर बुझा लिया गया और दूसरी बस से सवारियों को रवाना किया गया। इस दौरान कुछ यात्री टिकिट के पैसे वापिस पाने के लिए हंगामा भी करते नजर आए।