गांव में दर्जनों पात्र परिवार जिन्हें नहीं मिला आवास
छतरपुर। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी की लगातार शिकायतें आ रही है। पात्र हितग्राही खुद को मकान का लाभ न मिलने पर ठगा सा महसूस कर रहे हैं। ग्रामीणों ने सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक पर मनमानी का आरोप लगाते हुए पात्रता सूची से नाम हटाने का आरोप लगाया है। जिला पंचायत सीईओ को ग्रामीणों ने आवेदन देकर सूची में नाम जुड़वाने और योजना का लाभ दिलवाने की मांग की है।जनपद पंचायत बिजावर अंतर्गत ग्राम पंचायत पनागर के ग्रामीणों ने जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन देकर पात्रता सूची में नाम जुड़वाने की मांग की है। महेंद्र चौरसिया ने गांव के सरपंच, सचिव ,रोजगार सचिव पर आरोप लगाया है कि उनकी पूरे परिवार के सूची से नाम काट दिए और परिवार के सदस्यों को मृत घोषित कर दिया। गांव के पंच अनुप चौरसिया ने बताया कि गांव के डेढ़ सौ पात्र हितग्राहियों के नाम सूची से काट दिए गए हैं। जिनको वास्तव में आवास की जरूरत है उनको सरपंच, सचिव, रोजगार सचिव की मिलीभगत से लाभ नहीं मिल रहा है। पंचायत में भारी भ्रष्टाचार हो रहा है इसकी शिकायत बिजावर के अधिकारियों को भी की लेकिन कोई निराकरण नहीं किया गया। मंगलवार को संतोष चौरसिया, किशोरी चौरसिया, सल्लू रजक ,राजेंद्र चौरसिया, भागीरथ चौरसिया ,सुनील चौरसिया ,देवीदीन चौरसिया, कल्लू कोरी, किशोरी राय, गप्पू खंगार, ललतू कोरी, भूपेंद्र चौरसिया, अनूप चौरसिया, शिव शंकर चौरसिया, अनुराग चौरसिया, मोनू चौरसिया, भागीरथ चौरसिया, मोहनलाल चौरसिया, धनीराम कुशवाहा, लक्ष्मण कुशवाहा, जीवन लाल चौरसिया, गोकुल कुशवाहा, इन लोगों ने जिला पंचायत सीओ को आवेदन दिया है। ग्रामीणों को जिला पंचायत सीईओ ने आश्वासन दिया है कि किसी भी तरह की मनमानी नहीं चलेगी। यदि गड़बड़ी हुई तो कार्रवाई की जाएगी।