विधायक के भाई पर मुकदमा कायम करने के बाद पुलिस कर रही गिरफ्तारी के प्रयास
लवकुशनगर। 4 जुलाई को एक बारात की बस रोककर उसके ड्राईवर के साथ गंभीर मारपीट करने के आरोपी भाजपा विधायक राजेश प्रजापति के भाई कमलेश प्रजापति पर मुकदमा कायम करने के बाद एक तरफ पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास का दावा कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ आरोपी ने मंगलवार को अपने ही घर से प्रेस कांफ्रेंस करते हुए उलटा पुलिस पर ही उसे झूठे मुकदमे में फंसाने के आरोप लगा दिए। कमलेश प्रजापति ने कहा कि उनके पिता और भाई की छवि को धूमिल करने के लिए अक्टोंहा चौकी पुलिस ने उसके विरूद्ध फर्जी मुकदमा दर्ज किया है। उल्लेखनीय है कि विगत दिनों उप्र के महोबा जिले के कबरई थाना अंतर्गत ग्राम गंज निवासी रमेश पुत्र खूबचन्द्र कुशवाहा 2 जुलाई को रात करीब 10 बजे अपने गांव के नत्थूराम अनुरागी की बारात को बोलेरो से लेकर लवकुशनगर अनुविभाग के ग्राम भैरा में आया था। तीन जुलाई को विदा के बाद जब वह बारातियों को लेकर वापस लौट रहा था तभी परसनिया के पास विधायक राजेश प्रजापति के भाई कमलेश प्रजापति के द्वारा उसे रोककर बियर की बोतल से सिर में मारते हुए रक्तरंजित कर दिया था। इस मामले में ड्राईवर की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी कमलेश प्रजापति के विरूद्ध धारा 341, 294, 323, 324, 327, 506, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध किया था। हत्या के एक मामले में पैरोल पर बाहर आए कमलेश प्रजापति द्वारा घटित किए गए इस अपराध के बाद भाजपा की भी खूब आलोचना हो रही है। इस मामले में पुलिस जहां एक ओर आरोपी को गिरफ्तार करने के प्रयास का दावा कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ आरोपी अपने ही घर से प्रेस कांफ्रेंस कर रहा है। कमलेश प्रजापति ने अपने घर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों को बताया कि उनके पिता और भाई की छवि को धूमिल करने के लिए राजनैतिक विरोधियों के साथ मिलकर अक्टोंहा चौकी प्रभारी ने उसके विरूद्ध फर्जी मुकदमा दर्ज कराया है। एक कैमरे के सीसीटीव्ही फुटेज पत्रकारों को दिखाते हुए कमलेश प्रजापति ने कहा कि घटना के समय वह अपने घर पर ही था। उसने कहा कि वह वरिष्ठ अधिकारियों से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करता है।