इंदौर में प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा के काफिले के सामने युवकों ने काले झंडे दिखाए
गुरुवार को इंदौर पहुंचे प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा को लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ा। मिश्रा यहां दोपहर को खजराना गणेश मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। बाहर निकलते हुए कुछ लोगों ने विरोध जताते हुए उन्हें काले झंडे दिखाए। इसका वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।
मामले में पुलिस को जानकारी नहीं मिली है। खुफिया विभाग की मानें, तो काफिले को काले झंडे दिखाए गए हैं। युवकों की जानकारी निकाली जा रही है। खजराना इलाके से काफिला रेसीडेंसी कोठी की ओर रवाना हुआ। यहां प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक की। गौरतलब है, वे 7 जुलाई को ही इंदौर आने वाले थे, लेकिन दौरा अचानक निरस्त हो गया था।
इसके बाद नरोत्तम मिश्रा ने कहा, मैं कोई डायनैमिक नहीं हूं। मैं साधारण कार्यकर्ता हूं। कार्यकर्ता के तरह ही हम मिलकर कार्य करेंगे। कोरोना की तीसरी लहर को लेकर कहा कि मैं रोजाना इसकी समीक्षा बैठक करता हूं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार कॉन्टैक्ट ट्रैसिंग की जा रही है। उसके पहले ही हमारी तैयारी हो चुकी है।
नवनिर्मित निर्वाचन कार्यालय भवन का करेंगे लोकार्पण
9 जुलाई की सुबह 9 बजे गृहमंत्री रेसीडेंसी कोठी पर ही भाजपा कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। 10.30 बजे वे कलेक्टोरेट में कोविड की वर्तमान स्थिति व संभावित तीसरी लहर की तैयारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। इस दौरान वे राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका परियोजना, जिला पंचायत, जिला उद्योग आदि विभागों की योजनाओं व औद्योगिक क्लस्टर आदि को लेकर प्रेजेंटेशन देखेंगे। 11.30 बजे वे नए निर्वाचन भवन का लोकार्पण करेंगे व फिर रेसीडेंसी जाएंगे। शाम 6.30 बजे भोपाल रवाना हो जाएंगे।