सिलप्तपुरा गांव में ग्रेनाईट कम्पनी का कहर, ज़मीन दो रोजगार लो तर्ज पर कर रही है काम
गांव वालों को नही दिया जा रहा है रोजगार
तत्वप्रकाश पाठक/ लवकुशनगर। लवकुशनगर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्रामं पँचायत भैरा के सिलप्तपुरा गांव गांव में तीन ग्रेनाईट कम्पनी लगी हुई है किसान मिनरल्स एस बी ग्रेनाइट और इंडिया ग्रेनाईट कम्पनियों ने पहाड़ को तो खोद ही डाले अब उनकी नजर ग्रमीणों की जमीन पर पड़ गयी है तभी जमीन दो रोजगांर लो जैसा काम कर रहीं है तभी तो गांव वालों को रोजगांर न देकर बाहरी लोगों को दे रहे है अगर गांव का कोई व्यक्ति कम्पनी में रोजगांर के लिए जाता हैं उससे पहले उसकी जमीन की बात की जाती अगर कम्पनी को अपनी जमीन दोगे तो कम्पनी में रोजगांर मिलेगा नही तो नही मिलेगा । ग्रमीण संतोष पाल ने बताया की मैं 10 महीने से काम की तलाश।में कम्पनियों के चक्कर काट रहा हूँ जिस कम्पनी जाता हूँ पहले यही कहा जाता है की काम करना है तो पहले अपनी जमीन कम्पनी को बेच दो फिर काम मिलेगा ग्रमीण लक्ष्मी पटेल ने बताया की मैं काम के लिए पांच से छह बार कम्पनियों के पास गया हूँ कह देते है की काम नही है और बाहरी लोगों को काम दे देते है इसी प्रकार ग्रमीण मनोज पटेल ने बताया की कम्पनियां गांव वालों बहुत कम और बाहरी लोगों को ज्यादा काम देती है इस मामले को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से सम्पर्क किया गया लेकिन उनसे संपर्क नही हो पाया ।इस संबंध में राजेश प्रजापति विधायक चन्दला का कहना है कि कम्पनी वालो ने अगर बाहरी लोगों को लगाया है और गांव वालों रोजगांर नही दिया है तो बाहरी लोगों की जानकारी लेकर कम्पनी के खिलाफ कार्यवाही कराकर गांव वालों को रोजगांर दिलाया जायेगा।लखन अवस्थी मंडल अध्यक्ष भाजपा बछौन मंडल का कहना है कि मामले की जानकारी आप से लगी है अगर कम्पनियों ने गांव वालों को काम पर नही लगाया है तो कम्पनियों के मालिकों और प्रशासनिक अधिकारियों से बात करके गांव वालों को रोजगांर दिलाया जायेगा। दलजीत सिंह राजपूत चन्दला विधान सभा प्रभारी कांग्रेस का कहना है कि इस मामले।की पहले भी शिकायत कर चुके है अगर अगर कम्पनियों ने गांव वालों को रोजगांर पर नही लगाया है तो विधान सभा स्तर पर जन आंदोलन कर गांव वालों को रोजगांर दिलाया जायेगा ।