तबादलों से वेन हटते ही अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भाजपा नेताओं के यहां डेरा डाला / दलाल हुए सक्रिय, प्रभारी मंत्री दलालों से रहें सावधान
विनोद अग्रवाल/ छतरपुर। मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तबादलों पर लगा वेन हटा दिया है। एक जुलाई से 31 जुलाई तक तबादले किए जाएंगे। जिसके लिए सामान्य प्रशासन द्वारा तबादला नीति घोषित कर दी गई है। जिले के अंदर प्रभारी मंत्री के अनुमोदन के बाद तबादले होंगे। तबादला वेन हटते ही भाजपा के छुटभैया नेता तबादला कराने के लिए सक्रिय हो गए हैं। वहीं जिले के अधिकारी और कर्मचारी भाजपा नेताओं के यहां डेरा डाले हुए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विभिन्न विभागों में तबादले कराने के लिए आवेदन पहुंच चुके हैं और इन आवेदनों पर प्रभारी मंत्री की अनुशंसा बाकी है। आज जिले के प्रभारी मंत्री आ रहे हैं और वह भाजपा कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी करेंगे। लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी प्रभारी मंत्रियों को यह नसीहत दी थी कि तबादला वेन हटते ही उन लोगों से प्रभारी मंत्री सावधान रहें जो कि तबादले कराने में विचौलियों का काम करते हैं। नियमानुसार एवं जरूररतमंद कर्मचारियों के तबादले प्राथमिकता के आधार पर होना चाहिए। कोरोना काल में पीडि़त कर्मचारियों को प्राथमिकता दी जाना चाहिए। फिलहाल छतरपुर जिले में पिछले कांग्रेस सरकार में जो ट्रांसफर हुए थे उसके बाद से जिले में ट्रांसफरनहीं हुए और लगातार ट्रांसफरों पर प्रतिबंध लगा रहा इस वर्ष तबादलों पर लगा प्रतिबंध हटाया गया है और अधिकारी कर्मचारियों में तबादले को लेकर भी काफी उत्सुकता है। कई अधिकारी कर्मचारी वर्षों से एक ही जिले में पदस्थ हैं और कई कर्मचारी अधिकारी एक ही स्थान पर कई सालों से पदस्थ हैं जिन्हें बदला जाना भी अतिआवश्यक है। फिलहाल भाजपा नेताओं की तबादले में कितनी चलती है यह तो आने वाला समय ही बताएगा। फिलहाल तबादला उद्योग अब शुरु होगा और कर्मचारी अधिकारी इधर से उधर फके जाएंगे। विभिन्न विभागों में ऐसे कर्मचारियों की सूची तैयार की जा रही है जिन्हें तीन वर्ष एक ही स्थानपर हो गया है।