घर में घुसा था पड़ोस का युवक, अचानक लौट आया परिवार, बांधकर पीटा, अवैध संबंधों के कारण युवक की पीट-पीट कर हत्या
छतरपुर। गौरिहार थाना क्षेत्र के ग्राम परेई में एक 18 वर्षीय युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। उक्त युवक बीती रात पड़ोस के एक घर में घुसा था तभी परिवार के पुरूष घर में पहुंच गए और फिर उसे पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। जिस परिवार पर हत्या का संदेह है वह गांव से फरार है।ये है मामलाजानकारी के मुताबिक उप्र का रहने वाला तुलसी केवट बचपन से ही ग्राम परेई में अपने मामा के यहां रहता था। यहां रहने वाले जयराम बंशकार के परिवार में उसका आना-जाना था। बीती रात जब जयराम बंशकार और उसका भाई किसी शादी में ढोल बजाने के लिए घर से बाहर गए हुए थे तभी तुलसी केवट जयराम के घर में घुस गया। रात करीब 12 बजे जब जयराम और उसका भाई वापस लौटा तो उन्होंने तुलसी केवट को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया जिसके बाद उसके साथ बांधकर मारपीट की गई। आसपास मौजूद अन्य मकानों में रहने वाले लोगों ने ही पुलिस को ये कहानी सुनाई और बताया कि रात को तुलसी केवट के चीखने ेकी आवाजें जयराम के घर से आ रही थीं। सुबह तुलसी केवट के मामा और परिवार के अन्य लोग तुलसी केवट को खोजते हुए जब जयराम के घर पहुंचे तो यहां एक कमरे में ही तुलसी केवट की लाश पड़ी हुई थी। वह सिर्फ अंडरवियर में था। इतना ही नहीं उसके शरीर पर धारदार हथियार के निशान के अलावा अंडकोष में भी चोटें थीं। एसडीओपी लवकुशनगर एवं थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचकर लाश को बरामद किया। गौरिहार में इसका पोस्टमार्टम कराया गया। सूत्र बताते हैं कि पुलिस ने इस मामले में कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया है। उधर पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।