शासकीय महाविद्यालय डौलरिया राष्ट्रीय ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन किया गया
डोलरिया।।,जिला: होशंगाबाद मध्यप्रदेश में शुक्रवार को हिंदी विभाग के तत्वाधान में विषय “हिंदी साहित्य में राष्ट्रीय चेतना” पर राष्ट्रीय ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन किया गया, प्राचार्य डॉ. कामिनी जैन, शासकीय अग्रणी गृहविज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय होशंगाबाद (मुख्य संरक्षक) के द्वारा संगोष्ठी का शुभारम्भ करते हुए कहा कि साहित्य हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं उन्होंने हिंदी साहित्य के प्रमुख साहित्यकार कवियत्री सुभद्राकुमारी चौहान एवं महादेवी वर्मा के राष्ट्रीय चेतना में योगदान पर प्रकाश डाला | शासकीय महाविद्यालय डोलरिया के प्रभारी प्राचार्य श्री विनोद राय ने समस्त अतिथि वक्ताओं का स्वागत करते हुए संगोष्ठी के उद्देश्य को बताया | संगोष्ठी में अतिथि वक्ता श्री मनीष चौरे सहायक प्राध्यापक हिंदी विभाग महात्मा गाँधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय इटारसी ने हिंदी साहित्य के आदिकाल में राष्ट्र चेतना का विकास और परिस्थितियों पर अपने विचार प्रस्तुत किये | अतिथि वक्ता डॉक्टर संतोष अहिरवार सहायक प्राध्यापक हिंदी विभाग महात्मा गाँधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय इटारसी द्वारा बहुत ही ओजस्वी भाव से राष्ट्रीय चेतना के अभिप्राय एवं इसका साहित्य से सम्बन्ध को व्यक्त किया| अतिथि वक्ता डॉक्टर बाऊ पटेल प्रभारी प्राचार्य शासकीय कन्या महाविद्यालय सिवनी मालवा द्वारा होशंगाबाद जिले के प्रमुख साहित्यकार दादा माखनलाल चतुर्वेदी के साथ-साथ आधुनिक काल के प्रमुख कवियों के साहित्य से राष्ट्रीय आन्दोलन में योगदान को बताया गया | अतिथि वक्ता श्रीमती शकुंतला सहायक प्राध्यापक हिंदी विभाग आई.वी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय पानीपत हरियाणा ने आदिकाल, भक्तिकाल तथा आधुनिककाल के प्रमुख साहित्यकारों के साहित्य को बताते हुए अपने विचार प्रस्तुत किये उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय भावना मनुष्य कि अंत:चेतना से जुडी होती हैं | संगोष्ठी में डॉक्टर सत्येंद्र कुमार दुबे एसोसिएट प्रोफेसर हिंदी सिध्दार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर उत्तर प्रदेश ने अंतिम मुख्य वक्ता के रूप में हिंदी साहित्य के समस्त आयामों को प्रकट करते हुए राष्ट्रीय चेतना के व्यापक स्वरुप और उदभव को व्यक्त करते हुए संस्कृत साहित्य पर भी प्रकाश डाला | संगोष्ठी में राष्ट्रीय स्तर पर सम्पूर्ण भारत से 100 से अधिक प्रतिभागियों ने सहभागिता दी | संयोजक श्रीमती प्रेमलता पाटिल सहायक प्राध्यापक हिंदी विभाग शासकीय महाविद्यालय डोलरिया ने कार्यकृम का सफल संचालन किया तथा डॉ गजेन्द्र कुमार वाईकर ने समस्त संगोष्ठी में तकनीकी मार्गदर्शक कि भूमिका निभाई| संगोष्ठी समाप्ति के पूर्व धन्यवाद प्रस्ताव पर डॉ गणेश पटेल भूगोल विभाग शासकीय महाविद्यालय डोलरिया के द्वारा आभार प्रस्तुत किया गया| इस संगोष्ठी पर महाविद्यालय की आयोजन समिति डॉ कृष्णा राय , तनुजा लिम्रजे , शशि भूषण राजपूत, समन्वय समिति श्री गौरव वर्मा, सुश्री नीलू लहरी, श्री शैलेंद्र कुमार मालवीय ने अपना अपना दायित्व निभाए साथ ही संगोष्ठी में महाविद्यालय के विद्यार्थी अजीत गौर श्री, नरेंद्र यादव, आकाश राजपूत ने भी सहयोग प्रदाय किया |