देरी से पहुंची 108 एंबुलेंस में हुआ प्रसव, लापरवाही छिपाने कलेक्टर ने वार्ड आया को लगाई फटकार
छतरपुर/ जिले के प्रभारी मंत्री के आने से पांच मिनट पहले कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के सामने गर्भवती महिला की 108 वाहन में डिलेवरी हो गई। डिलेवरी इसलिए वाहन में हुई क्योंकि परिजन द्वारा 108 नंबर पर कॉल करने के 1 घंटे बाद् वाहन गांव पहुंचा। इस लापरवाही को छिपाने के लिए कलेक्टर ने डिलेवरी वार्ड की वार्ड आया को गंदी व्हील चेयर् लाने पर सबके सामने फटकार लगा दी।
नैगुवां गांव की ज्योति विश्वकर्मा उम्र 27 वर्ष को शुक्रवार की दोपहर बाद प्रसव पीड़ा शुरू हुई। पीड़ा अधिक बढ़ने पर परिजन ने 108 नंबर पर सूचना देते हुए वाहन को गांव बुलवाया। पर यह वाहन आधा घंटे देर से गांव पहुंचा। इसके बाद परिजन उसे वाहन में बैठाकर नैगुवां से जिला अस्पताल के लिए निकले। इससे पहले कि महिला जिला अस्पताल के वार्ड में पहुंचती, उसकी प्रसव पीड़ी अचानक बढ़ी और वाहन में ही डिलेवरी हो गई।
प्रभारी मंत्री के इंतजार में पहले से जिला अस्पताल में मौजूद कलेक्टर शीलेंद्र सिंह, सिविल सर्जन डॉ एमके गुप्ता सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। सिविल सर्जन ने तुरंत मेडिकल स्टाफ को निर्देश देते हुए व्हील चेयर लागकर प्रसूता को वार्ड में भर्ती करने को कहा। निर्देश मिलते ही डिलेवरी वार्ड की वार्ड आया व्हील चेयर लेकर अस्पताल के मुख्य द्वार पर पहुंची और आनन फानन में महिला और बच्चे को लेकर वार्ड की ओर लेकर चली गई।
लापरवाही छिपाने कलेक्टर ने वार्ड आया को लगाई फटकार
सिविल सर्जन के निर्देश पर जैसे ही डिलेवरी वार्ड की आया प्रसूता महिला को वार्ड तक ले जाने के लिए व्हील चेयर लेकर पहुंची। कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने प्रशासन की लापरवाही को छिपाने के लिए व्हील चेयर पर लगे खून के दागों को देखकर् फटकार लगा दी। कलेक्टर की डांट सुनने के बाद वार्ड आया प्रसूता और बच्चे को लेकर डिलेवरी वार्ड की ओर चली गई। अपनी बहू ज्योति का प्रसव 108 वाहन में होने पर बच्चे की दादी जिला अस्पताल के मुख्य गेट पर बैठकर फूट-फूट कर रोने लगी। जब वार्ड आया प्रसूता और नवजात को लेकर डिलेवरी वार्ड में पहुंची और डॉक्टर ने चैकअप करने के बाद दोनों को स्वस्थ बताया तब नवजात बच्चे की दादी के चेहरे की चिंताएं दूर हुईं।