पैसा किसी की जेब में तो नहीं जा रहा.. सबसे महंगे पेट्रोल पर मध्य प्रदेश के मंत्री का बेतुका बयान
भोपाल। एक तरफ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पेट्रोल एवं डीजल पर बेतहाशा टैक्स लगा रखे हैं और दूसरी तरफ उनके मंत्री बेतुके बयान देते हैं। मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा कि ‘ जिंदगी में परेशानी ही सुख का आनंद देती है, यदि परेशानी ना आए तो आनंद भी नहीं आता।’ इस तरह के बयान जले पर नमक के समान होते हैं, जो सामान्य दिनों में जनता को और चुनाव के वक्त सरकार को कष्ट देते हैं।
ऊर्जा मंत्री ने कहा था- पैसा किसी की जेब में तो नहीं जा रहा
इंदौर में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा था कि पेट्रोल और डीजल पर टैक्स लगाकर जो पैसा सरकारी खजाने में आ रहा है वह जनता के हित में खर्च किया जा रहा है। किसी नेता या मंत्री की जेब में तो नहीं जा रहा है। सवाल यह है कि क्या इस सिद्धांत के आधार पर कर्मचारियों का वेतन अधिग्रहित किया जा सकता है। क्या विधायकों एवं सांसदों के तमाम प्रकार के भत्ते, पेंशन एवं सुविधाएं बंद की जा सकती हैं।
मुख्यमंत्री से सवाल क्यों नहीं करते
आम नागरिक सोशल मीडिया पर इस मामले में उन पत्रकारों को भी आड़े हाथों लिया रहे हैं जो मुख्यमंत्री की रिपोर्टिंग करते हैं। लोगों का पूछना है कि पेट्रोलियम पदार्थों पर अन्याय पूर्ण टैक्स लगाने के मामले में पत्रकार, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सीधे सवाल क्यों नहीं करते। जनता जानना चाहती है कि शिवराज सिंह चौहान पेट्रोलियम पदार्थों पर लगाए गए टैक्स के मामले में क्या विचार रखते हैं।