CM शिवराज का पूर्व CM कमलनाथ पर पलटवार, बोले- OBC वर्ग के हितैषी होने की नौटंकी कर रहे
MP में ओबीसी आरक्षण के मामले में CM शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व CM कमलनाथ पर पलटवार किया है। कमलनाथ ने शुक्रवार को कहा था कि ओबीसी आरक्षण को लेकर कांग्रेस सरकार ने नीति बनाई थी, उसे सरकार लागू करें। इसे लेकर CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वे ओबीसी वर्ग का हितैषी होने की नौटंकी कर रहे है। उन्हीं की सरकार के दौरान ही कोर्ट ने स्टे दिया था।
CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जितना नुकसान कांग्रेस ने SC-ST और OBC वर्ग का किया है, कोई नहीं कर सकता। पिछड़े वर्ग के केवल वोट बैंक के लिए अध्यादेश जारी कर दिया गया और बाद में इन्हीं ने स्टे करवा दिया। इन्हीं के रहते कोर्ट में स्टे हुआ। अध्यादेश की चिंता थी तो ढंग से वर्कआउट करना था। वो जानते थे कि इसमें कुछ नहीं होना है। उन्हीं की सरकार में कोर्ट से स्टे मिला। अब OBC के हितैषी होने का नाटक कर रहे हैं। उनकी नियत ठीक नहीं थी।
सीएम ने कहा कि भाजपा हमेशा कमजोर वर्गों के साथ रही है। OBC के आरक्षण के संबंध में जो भी प्रयास किए जा सकते हैं, वे हर संभव किए जा रहे हैं।