डेली न्यूज़मध्यप्रदेश

बहरूपिया वायरस रूप बदलकर आता है, सावधान रहें: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस का संक्रमण कम होने के बाद लोगों में आई लापरवाही को रोकने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार चेतावनी दे रहे हैं। मोटिवेशनल कोट्स और विनम्रता पूर्वक निवेदन के बाद आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्पष्ट रूप से कहा कि जीका वायरस और डेल्टा प्लस वायरस काफी खतरनाक है। यदि एक बार संक्रमण फैलना शुरू हो गया तो उसे कंट्रोल करने में काफी कठिनाई होगी।

निश्चिंत नहीं हो सकते, खतरा टला नहीं है: सीएम शिवराज सिंह चौहान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं प्रदेश वासियों से अपील करना चाहता हूं कि सावधान रहें। यह सही है कि मध्यप्रदेश में पॉजिटिव प्रकरण कम आ रहे हैं। आज 27 आए है। एक्टिव केस भी 392 बचे हैं। लेकिन जीका वायरस, डेल्टा प्लस वेरिएंट यह सब इतने खतरनाक है। एक बार यह फिर से फैलना शुरू हो गए तो बाद में बहुत कठिनाई होगी।

बहरूपिया वायरस रूप बदलकर आता है, सावधान रहना पड़ेगा: मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हरसंभव उपाय कर रही है। मैं रोज समीक्षा कर रहा हूं। टेस्ट भी हो रहे हैं। नए केस आने पर कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग भी हो रही है। संक्रमितों को आइसोलेट भी किया जा रहा है। सरकार की तरफ से तीसरी लहर की तैयारी के लिए उपाय किए जा रहे हैं। यह बहरूपिया वायरस रूप बदलता है। इसलिए सावधान रहने की जरूरत है। इसलिए जनता मास्क लगाएं दूरी का पालन करें और संक्रमण को रोकने के लिए अनुकूल व्यवहार करें। सीएम ने कहा कि हमारी क्राइसिस कमेटी अभी एक्टिव है। मेरा संवाद लगातार जारी है। जनता सहयोग करें हम मिलकर निपटेंगें।

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!