केन्द्रीय मंत्री सिंधिया से सांसद वीडी शर्मा ने खजुराहो एयरपोर्ट को रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम से जोडऩे की मांग
खजुराहो। क्षेत्रीय सांसद और भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने बीते रोज देश के नए केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर पर्यटन नगरी को पर्यटन के दृष्टिकोण से रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम यानी आरसीएस उड़ान से जोड़े जाने का अनुरोध पत्र सौंपा है।पत्र के माध्यम से सांसद श्री शर्मा ने कहा कि खजुराहो का एयरपोर्ट विश्व स्तरीय है और दुनिया भर के पर्यटक खजुराहो की कला देखने के लिए पहुंचते हैं लेकिन वर्तमान में यहां की उड़ान सेवाएं बंद हैं और डायरेक्ट फ्लाइट न होने से पर्यटकों को कनेक्टेड फ्लाइट से यात्रा करना पड़ रहा है। ऐसे में दिल्ली-खजुराहो-मुंबई और खजुराहो-वाराणसी के लिए डायरेक्ट फ्लाइट चलाए जाने की आवश्यकता है। मांग पत्र लेकर मंत्री श्री सिंधया ने सकारात्मक आश्वासन दिया है।