डेली न्यूज़

अब बढ़ेगी रेल की रफ्तार, घटेगा प्रदूषण, खजुराहो से महोबा तक रेल लाइन विद्युतीकरण का कार्य पूरा

छतरपुर। शनिवार को महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे वीके त्रिपाठी द्वारा अपने दो दिवसीय दौरे के अंतर्गत मंडल के खजुराहो स्टेशन से निरीक्षण प्रारंभ किया गया। श्री त्रिपाठी ने खजुराहो से महोबा एवं महोबा से झाँसी रेल खंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने संरक्षा संबंधित सभी पहलुओं की सघन परख की।इसलिए किया जाता है निरीक्षण  विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण एक विशेष निरीक्षण होता है जिसमे रेल पथ एवं उसके पास के सभी इंस्टांलेशनो जैसे सिगनल, ओएचई, प्लेटफ ॉर्म इत्यादि का चलती हुई गाड़ी में लगे निरीक्षण यान की पिछली खिड़की से निरीक्षण किया जाता है। निरीक्षण के दौरान मार्ग मे पडऩे वाले स्टेशनों की सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं, राइडिंग क्वालिटी विशेष तौर से प्वॉइंट एवं क्रॉसिंग पर ट्रैक ज्योमेट्री इंडेक्स मे सुधार, ओएचई की स्थिति को देखा जाता है।अब दोहरीकरण का काम होगा तेजनिरीक्षण के दौरान श्री त्रिपाठी ने खजुराहो-महोबा तथा महोबा-झाँसी के मध्य दोहरीकरण तथा विद्युतीकरण कार्य की प्रगति को देखाए तथा दोहरीकरण कार्य में तेज़ी लाने के निर्देश दिये। खजुराहो-महोबा खंड में विद्युतीकरण कार्य पूर्ण हो गया है तथा चार्जिंग भी शुरू हो गयी। शीघ्र ही रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण उपरान्त इस मार्ग पर विद्युत इंजन से गाडिय़ों का आवागमन प्रारंभ हो जायेगा तथा क्षेत्र की जनता को पहले से तेज, सुगम यात्रा का आनन्द मिलेगा, साथ ही साथ क्षेत्र के वातावरण भी प्रदूषण रहित रहेगा। इसके अतिरिक्त उन्होंने मार्ग के लेवल क्रॉसिंग गेटों की स्थितिए मार्ग में आने वाले माइनर व मेजर ब्रिज आदि का अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने मंडल रेल प्रबंधक झांसी को संरक्षा एवं यात्री सुविधाओं से जुड़े महत्वपूर्ण सुझाव दिये। विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान संदीप माथुर मंडल रेल प्रबंधक सहित सत्य प्रकाश दुबे वरिष्ठ मंडल इंजिनीयर मौजूद रहे। 

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!