मंत्री को ज्ञापन देने पहुंचे कांग्रेसी, नहीं मिला मौका, कांग्रेस ने कहा प्रभारी मंत्री विकास नहीं रेत खदानें देखने आए थे
छतरपुर। कांग्रेस जिलाध्यक्ष लखन पटेल के नेतृत्व में कांग्रेस के आधा दर्जन कार्यकर्ता शनिवार को प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा को जिले से संबंधित 9 सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन देना चाह रहे थे। कांग्रेस नेता जैसे ही दोपहर 4 बजे ज्ञापन देने कलेक्टर कार्यालय पहुंचे इसके पहले ही मंत्री यहां से रवाना हो चुके थे। मंत्री से भेंट नहीं हो पाने के कारण नाराज कांग्रेसियों ने विरोध जताया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रभारी मंत्री को विपक्ष के नेताओं के साथ भी बातचीत करनी चाहिए थी जिससे कि उन्हें जिले की सच्चाई पता लगे। उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना से हुई मौतों के आंकड़े अब तक स्पष्ट नहीं है। सरकार ने कोरोना से संंबंधित योजनाओं का ऐलान कर दिया लेकिन इसका लाभ किसी को नहीं मिल रहा है। सड़क, बिजली, पानी से जुड़ी लगभग 9 मांगें लेकर हम उनसे मिलना चाहते थे लेकिन हमें बैठक में ही नहीं बुलाया गया। श्री पटेल ने कहा कि मंत्री यहां विकास कार्येां को देखने नहीं बल्कि रेत की खदानों को देखने आए थे।