ढाबे के कर्मचारी की डण्डों से पीटकर हत्या, पुलिस ने दो संदेहियों को हिरासत में लिया
छतरपुर। बीती रात ओरछा रोड थाना क्षेत्र के ग्राम देवपुर के समीप स्थित न्यू ढाबे पर एक 38 वर्षीय ढाबा कर्मचारी श्रीपत पाल की डण्डों से पीटकर हत्या कर दी गई। हत्या की इस वारदात की वजह फिलहाल सामने नहीं आयी है। हत्या को लेकर दो प्रकार की चर्चाएं हैं। एक चर्चा के मुताबिक ढाबे पर शराबखोरी के दौरान कर्मचारी के साथ कुछ लोगों का विवाद हुआ जिसकी रंजिश पर यह हत्या की गई। एक अन्य चर्चा के मुताबिक हत्यारोपी भी ढाबे के कारोबार से जुड़े हैं। पूर्व में हुए एक विवाद के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है। ओरछा रोड थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि रात के वक्त श्रीपत पाल के ऊपर डण्डे से हमला कर उसकी हत्या करने की सूचना प्राप्त हुई थी। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव बरामद किया। फॉरेंसिक टीम एवं डॉग स्क्वॉयड ने भी घटना स्थल से सबूत और साक्ष्य जुटाए हैं। उक्त ढाबा नीलू तिवारी का है जहां श्रीपत पाल काम करता था। मृतक के परिजनों के मुताबिक हत्या की इस वारदात में ग्राम खंदेवरा निवासी सोनू पाठक एवं शिवेन्द्र यादव सहित कमलेश पाठक और भानु पाठक शामिल हैं। पुलिस ने दो संदेहियों को हिरासत में लिया है एवं उनसे पूछताछ की जा रही है। जांच में कई अलग-अलग बिन्दु सामने आ रहे हैं। कमलेश पाठक का भी एक छोटा ढाबा आगे ही मौजूद है जिसको लेकर भी पिछले दिनों विवाद हुआ था। इस मामले में 24 घंटे के भीतर निष्पक्ष जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। परिजनों ने शव रखकर लगाया जामइस मामले में हत्या के बाद श्रीपत पाल के परिजनों ने चार आरोपियों पर हत्या का संदेह जताया और उन्हें तत्काल गिरफ्तार करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। जब शव को पोस्टमार्टम के लिए लाया जा रहा था तभी परिजनों ने इसे सड़क पर रख दिया और विरोध करने लगे। घटना की सूचना लगने के बाद सीएसपी लोकेन्द्र सिंह भी मौके पर पहुंचे। परिजनों को समझाया गया कि पुलिस पूरी तरह निष्पक्ष कार्यवाही करेगी।