डेली न्यूज़
अस्पताल का बार्डबॉय निकला बलात्कारी, पहुंचा सलाखों के पीछे, महिला को शादी का झांसा देकर करता रहा शारीरिक शोषण
तत्वप्रकाश पाठक लवकुशनगर। सामुदायिक सावस्थ्य केंद्र गौरीहार में पदस्थ वार्ड बॉय ने लवकुशनगर में रहने वाली एक महिला को शादी का झांसा देकर एक साल तक उसके साथ दुष्कर्म किया है महिला चन्दला रोड लवकुशनगर में किराये से रहती है अस्पताल में पदस्थ वार्ड बॉय जितेंद्र वर्मा पिता राम सेवक वर्मा निवाशी नजर बाग छतरपुर महिला को एक साल से शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा है फरियादिया की रिपोर्ट पर लवकुशनगर थानां प्रभारी धनसिंह नलवाया ने अपराध क्रमांक 236/21 धारा 376 450 506 बी आई पी सी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी जितेंद्र वर्मा को गौरीहार से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।