भाजपा के मंडल अध्यक्षों की अनुशंसा के बिना नहीं किए जाएंगे तबादले, प्रभारी मंत्री ने संगठन एवं जनप्रतिनिधियों को समन्वय के साथ काम करने की दी नसीहत
छतरपुर। जिले के प्रभारी मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा ने भाजपा कार्यालय में भाजपा के जनप्रतिनिधि और विभिन्न मंडलों के अध्यक्षों के साथ एक गुप्त बैठक की जो कि लगभग दो घंटे तक चली। इस बैठक में प्रभारी मंत्री से मंडल अध्यक्षों ने अपना दुखड़ा रोते हुए बताया कि जिले के अधिकारी उनकी नहीं सुनते हैं और न ही किसी प्रकार के कोई काम हम लोगों के हो रहे हैं। प्रभारी मंत्री ने मंडल अध्यक्षों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि यदि अधिकारी आपकी नहीं सुनते तो वह छतरपुर जिले में अब नहीं रहेंगे। भाजपा का एक एक कार्यकर्ता पार्टी के लिए है और पार्टी उन कार्यकर्ताओं के लिए रहेगी। प्रभारी मंत्री ने यह भी कहा कि छतरपुर जिले में दो भाजपा के विधायक को छोड़कर अन्य चार विधानसभा क्षेत्रों में दूसरी पार्टी के विधायक चुने गए हैं ऐसे में मंडल अध्यक्षों की जबावदारी बढ़ जाती है। सभी मंडल अध्यक्षों की अनुशंसा पर ही अब तबादले जिले के अंदर किए जाएंगे। यदि मंडल अध्यक्ष अनुशंसा नहीं करता है तो उस क्षेत्र के तबादले नहीं किए जाएंगे। इसके अलावा प्रभारी मंत्री ने सभी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और कहा कि छतरपुर के विकास से संबंध में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। आने वाले समय में नगरीय निकाय एवं पंचायतों के चुनाव होना है। ऐसे में पार्टी का एक एक कार्यकर्ता पार्टी के लिए आवश्यक है।कई कार्यकर्ताओं ने कहा कि छतरपुर के कलेक्टर एवं एसपी हम लोगों की नहीं सुनते हैं। उसके बाद प्रभारी मंत्री ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को फटकार लगाते हुए शासन की नीति और गाइड लाइन के अनुसार काम करने की नसीहत दी। फिलहाल प्रभारी मंत्री के द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं में एक नई ऊर्जा उत्पन्न की गई है। देखना है कि आने वाले समय में भाजपा कार्यकर्ताओं की जिला प्रशासन कितनी सुनता है। फिलहाल जो नजारा इस समय छतरपुर जिले में चल रहा है उससे सभी जनप्रतिनिधि एवं जिले के मंडलों के अध्यक्ष अच्छे खासे नाराज हैं। एक भाजपा विधायक ने भी प्रभारी मंत्री से अपना दुख व्यक्त किया और बताया कि जिले में बैठे वरिष्ठ अधिकारी जनप्रतिनिधियों का लगातार अपमानित करने का काम कर रहे हैं जिसके कारण कोई भी जनप्रतिनिधि जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलना पसंद नहीं करता। प्रभारी मंत्री ने सभी कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों की बात प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक पहुंचाने की बात कही फिलहाल प्रभारी मंत्री का यह पहला दौरा था और सभी वरिष्ठ नेताओं के यहां जाकर तालमेल बनाने का पूरा प्रयास किया।