नौगांव जनपद की दो पंचायतों को 100 परसेंट वैक्सीन लगाने पर जिला सीईओ ने किया सम्मानित
छतरपुर। जनपद पंचायत नौगांव के अंतर्गत ग्राम पंचायत रानीपुरा एवं लहरदा में उत्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायतों में 100 परसेंट वैक्सीन लगने पर जिलापंचायत के सीईओ ने अपने कार्यालय में उन कर्मचारी एवं सरपंचों को सम्मानित किया। जिन्होंने अपनी ग्राम पंचायतों में 100 परसेंट वैक्सीन लगवाकर शासन का लक्ष्य पूरा किया। हालांकि यह आयोजन ऑडिटोरियम में रखा गया था और प्रभारी मंत्री के द्वारा जिले भर के विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया था लेकिन कुछ कर्मचारीसम्मानित होने से छूट गए थे उन कर्मचारियों को सम्मानित कराने के लिए जनपद पंचायत नौगांव की सीईओ अंजना नागर ने जिला सीईओ अमर बहादुर सिंह से निवेदन कर दो ग्राम पंचायतों के कर्मचारियों को प्रमाण पत्र दिलवाए। उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों में प्रमाण पत्र पाकर काफी हर्ष देखा गया।