बिजावर क्षेत्र के महुआझाला में दर्दनाक हादसा: करंट से 6 की मौत 2 झुलसे, CM शिवराज सिंह ने जताया दुख
छतरपुर के बिजावर में रविवार सुबह करंट लगने से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। घटना महुआ झाला गांव की है। परिवार का एक सदस्य सेप्टिक टैंक की सेंट्रिंग खोलने के लिए उतरा था। टैंक में अंधेरा था, इसलिए लाइट की व्यवस्था की गई थी, जिससे उसे करंट लग गया। उसके चीखने की आवाज सुनकर बचाने के लिए घर का एक अन्य सदस्य टैंक में उतरा। इसी तरह एक-दूसरे को बचाने के लिए एक-एक करके 5 लाेग टैंक में उतर गए। सभी की मौत हो गई। जबकि 2 लोग झुलस गए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए दुख जताया है।
CM शिवराज सिंह ने जताया दुख
Shivraj Singh Chouhan@ChouhanShivrajछतरपुर के थाना बिजावर, महुआ झाला गांव में शौचालय निर्माण के लिए मिट्टी खोदने के दौरान अहिरवार समुदाय के 6 लोगों की करंट लगने से निधन का दुखद समाचार मिला। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति!
विधायक ने भी शोक संवेदनाएं व्यक्त की
वहीं विधायक राजेश शुक्ला बबलू ने भी घटना पर शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं। विधायक के पुत्र धनंजय शुक्ला पीड़ित परिवार से मिलने अस्पताल पहुंचे और उन्होंने भी परिवार की हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाकर शोक जताया है।