ठेकेदार ने खोद दिए हाइवे पर गड्ढे, रात के अंधेरे में गिरा बाइक सवार, एमआर युवक की मौत
छतरपुर। छतरपुर नगर पालिका के एक ठेकेदार की लापरवाही का खामियाजा शहर के एक 38 वर्षीय युवक को भुगतना पड़ा। नौगांव रोड पर खोदे गए इन गड्ढों में रात के समय युवक के गिरने के कारण वह जख्मी हो गया। सुबह उसकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शहर के नारायणपुरा रोड पर रहने वाले शैलेन्द्र यादव जो कि पेशे से फार्मा व्यवसायी थे वे बीती रात अपने एक दोस्त के जन्मदिन समारोह से घर लौट रहे थे। होटल शेल्टर इन के समीप दो दिन पहले नगर पालिका ने डिवाईडर के मध्य में कुछ गड्ढे खोदे हैं। इन गड्ढों में विद्युत पोल को लगाए जाने का काम किया जाना है। शैलेन्द्र यादव रात के अंधेरे में अपनी बाइक सहित इन्हीं गड्ढों में गिर गए। जिस स्थान पर यह गड्ढे हैं वहां ठेकेदार के द्वारा न तो संकेतक लगाए गए और न ही लोगों को हादसे से बचाने के लिए कोई अन्य सुरक्षा से जुड़ा इंतजाम किया गया। हादसे में जख्मी शैलेन्द्र यादव को परिवार के द्वारा रात को ही मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया उन्हें सिर एवं पैर में गंभीर चोट थी। बाहरी चोटों पर पट्टी कर उन्हें घर भेज दिया गया। सुबह करीब 5 बजे अचानक उन्हें पानी पीने के बाद उल्टी हो गई। परिवार के लोग शैलेन्द्र को लेकर नर्मदा अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शैलेन्द्र यादव पूर्व विधायक रेखा यादव के सहायक के तौर पर भी काम करते रहे। उनका अंतिम संस्कार गृह ग्राम छापर में किया गया जहां बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। लोगों ने युवक की मौत पर नगर पालिका के ठेकेदार को जिम्मेदार ठहराया है और पीडि़त परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग की गई है।