तीन दिन बाद भी नीलम का पता नहीं लगा पायी पुलिस, सिविल लाइन पुलिस की लापरवाही से भड़का हिन्दू संगठनों का आक्रोश
छतरपुर। छतरपुर के कथित लव जेहाद मामले में पिता की शिकायत के बाद भी लापता लड़की नीलम का पता लगाने में सिविल लाइन पुलिस नाकामयाब रही है। तीन दिन बाद भी इस मामले में पुलिस यह बताने में सक्षम नहीं हो पा रही है कि आखिर जिस लड़की को लव जेहाद में फंसाकर उसकी हत्या किए जाने के आरोप लगाए जा रहे हैं वह लड़की जीवित है या मर चुकी है। थाना प्रभारी राजेश बंजारे और सिविल लाइन पुलिस की यह लापरवाही इस मामले को उलझाती जा रही है तो वहीं हिन्दू संगठनों का आक्रोश भी लगातार भड़क रहा है। रविवार को बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद ने इस मामले को लेकर पुलिस को आड़े हाथों लिया। एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बजरंग दल के प्रांत सहसंयोजक सतेन्द्र सिंह ने कहा कि वर्ष 2015 में जब पन्ना रोड निवासी किशोरीलाल अहिरवार की पुत्री नीलम को तब्बू उर्फ तालिब ने लव जेहाद के चक्कर में फंसाया था तब भी सिविल लाइन थाने में टीआई राजेश बंजारे ही तैनात थे और अब जबकि लडकी की हत्या कर दी गई तब भी राजेश बंजारे इस मामले में लड़की की बरामदगी नहीं कर पा रहे हैं। लड़की का पिता तीन दिन से शिकायत कर रहा है कि एक जुलाई को लड़की ने पिता को फोन कर अपने ससुराल पक्ष के द्वारा दी जा रही प्रताडऩा की जानकारी दी थी इसके बावजूद भी पुलिस ने लड़के तालिब खान, उसके पिता जमाल खान, सास शहनाज सहित अन्य दोषियों पर कोई कार्यवाही नहीं की न ही लड़की का पता लगाया गया। हिन्दू संगठनों ने कहा है कि इस मामले में लड़की का पता लगाया जाए और पूरे परिवार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर उनकी संपत्ति को नष्ट किया जाए। हिन्दू संगठनों ने लापरवाह पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी कार्यवाही की मांग की है।