यूपी में पकड़े गए अल-कायदा आतंकियों की आत्मघाती हमले करने की थी प्लानिंग
लखनऊ| उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अलकायदा के जिन दो आतंकवादियों की गिरफ्तारी हुई है उनकी योजना आत्मघाती हमले करने की थी। एंटी टेररिजम स्क्वॉड (ATS) ने बताया कि गिरफ्तार आतंकी मिनहाज अहमद और मसीरुद्दीन राज्य में कई जगहों पर आत्मघाती हमले सहित कई धमाके करने की योजना बना रहे थे। रविवार कई घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद इन दोनों संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार हुए संदिग्ध आतंकी में से अहमद लखनऊ के दुबग्गा इलाके का रहने वाला है तो वहीं मसीरुद्दीन मदियाऊं इलाके का है। एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने बताया कि दोनों के घरों से बड़ी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद किए गए हैं।
कुमार के मुताबिक, ‘दोनों आतंकी 15 अगस्त से पहले लखनऊ सहित राज्य के कई शहरों में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की फिराक में थे।’ पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, इस मॉड्यूल के सदस्य सिर्फ लखनऊ से नहीं बल्कि कानपुर से भी जुड़े हैं। ये आरोपी उमर हलमंदी के निर्देशों पर काम कर रहे थे। उमर अल-कायदा के उत्तर प्रदेश मॉड्यूल का हेड है।