Karauli Sarkar:बाबा बोला- आश्रम आने से पहले ही पिटा था डॉक्टर, कहा- जब खुलेगा राज…तो हिंदुस्तान होगा हैरान – Karauli Sarkar Case] Baba Said the Doctor Was Beaten Before Coming To The Ashram
करौली बाबा कानपुर – फोटो : अमर उजाला
कानपुर में डॉ. सिद्धार्थ को पीटने का मामला अभी शांत नहीं हुआ था। इस बीच शनिवार को बाबा संतोष भदौरिया का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें बाबा बोला कि डॉक्टर उनके आश्रम में आने से पहले ही पिट चुका था। उसे पुलिस ने पीटा था।
बाबा ने दावा किया कि डॉक्टर सिद्धार्थ 22 फरवरी को आश्रम आने से पहले सुबह 7:55 बजे पुलिस से मार खा चुका था। वीडियो में डॉक्टर के पट्टी न बंधे होने के सवाल पर बाबा ने जवाब दिया कि मार खाकर डॉक्टर ऐसी जगह पड़ा हुआ था कि पूरा हिंदुस्तान जब जानेगा, तो दंग रह जाएगा।
बाबा ने बोला वह सारे राज खोलेगा और वीडियो भी दिखाएगा। वहीं, बहुत पैसे लेने के सवाल पर कहा कि देने वाला दे रहा है, हम ले रहे हैं। उसके एवज में हम टैक्स भी दे रहे हैं। फिर लोगों को किस बात की परेशानी है। 10 प्रतिशत लोग ही आश्रम में पैसा देते हैं। 90 प्रतिशत लोग निशुल्क देखे जाते हैं।