सिंधिया के साथ वायरल फोटो पर इमरती का बयान, दोनों के रिश्ते को लेकर कही बड़ी बात

पूर्व मंत्री इमरती देवी ने कांग्रेस पार्टी के उन नेताओं को दो टूक जवाब दिया है जिन्होंने ‘ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा उन्हें गले लगाए जाने पर अपने नजरिए से टिप्पणी की थी।’ आज इमरती देवी, ग्वालियर के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट के साथ कटोरा ताल छत्री पर पत्रकारों से बात कर रही थीं।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गले लगाकर कहा कि इमरती मैं हमेशा आपके साथ हूं
इमरती देवी ने कहा कि- महाराज साहब (ज्योतिरादित्य सिंधिया) मेरे भगवान हैं। मेरे पिता समान हैं। उनके केन्द्रीय मंत्री बनने पर मेरे मन की भावनाएं छलकीं। मेरे आंसू आ गए तो उन्होंने पहले मेरे सिर पर हाथ रखा फिर गले लगाकर कहा कि इमरती मैं हमेशा आपके साथ हूं। कभी घबराना नहीं। कांग्रेस भावनाओं को नहीं समझती। उनको जो समझना है समझें, जो अर्थ निकालना है निकालें।
मैं एक SC हूं फिर भी महाराज ने मुझे गले लगाया: इमरती देवी
इमरती देवी ने कहा कि कांग्रेस को आलोचना करना है तो करे। लोग कहते हैं कि महाराज साहब किसी से हाथ नहीं मिलाते। मैं एक SC की महिला हूं। इसके बाद भी उन्होंने मेरे सिर पर हाथ रखा, गले लगाया। अब लोगों को क्या प्रमाण चाहिए। इससे बड़ा उदाहरण कुछ नहीं हो सकता है। कांग्रेस कभी भावनाओं को न समझती है न समझेगी।
बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को मंत्रिमंडल में जगह मिलने पर उनकी समर्थक इमरती देवी उन्हें बधाई देने पहुंची थी। इस मौके पर दोनों इमोशनल नजर आए। ज्योतिरादित्य सिंधिया को बधाई देते हुए इमरती देवा भावुक हो गईं। इमरती देवी की आंख में आंसू देखकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आगे बढक़र उन्हें गले लगा लिया। इमरती देवी ज्योतिरादित्य सिंधिया को केंद्रीय कैबिनेट में जगह मिलने पर बधाई देने उनके दिल्ली आवास पर पहुंची थी। इमरती देवी मध्य प्रदेश में मंत्री रह चुकी हैं और सिंधिया समर्थक हैं।