कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह एवं जिला सीईओ अमर बहादुर सिंह की लोकायुक्त में चेकडेम घोटाला की हुई शिकायत
छतरपुर। लोक जन शक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष लखनलाल अनुरागी के द्वारा छतरपुर कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह एवं जिलापंचायत के सीईओ अमर बहादुर सिंह की एक शिकायत चेकडेम को लेकर लोकायुक्त संगठन भोपाल में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार छतरपुर जिले में लगभग 400 से ज्यादा चेकडेम स्वीकृत किए गए थे जिनकी अनुमानित लागत लगभग 60 करोड़ रुपए बताई गई है। ये सभी चेकडेम लगभग एक राशि के स्वीकृत किए गए थे जिसको लेकर यह शिकायत का मेन मुद्दा है। जिले में जितने भी चेकडेम स्वीकृत हुए हैं उनकी अनुमानित लागत 1499 स्टीमेट में दर्शाई गई है। चेकडेमों की नस्तियां भी जिलापंचायत में उपलब्ध न होने के कारण कई सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगने पर भी जिलापंचायत के द्वारा जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई। इनचेकडेमों की वास्तविक लागत 3 से 5 लाख रुपए है। चेकडेमों में हुए घोटाले की निष्पक्ष जांच व दोषियों पर कार्यवाही करने के लिए लोकायुक्त संगठन भोपाल में यह शिकायत की गई है। और सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस शिकायती पत्र में आठों ब्लाक के जनपद के सीईओ को भी इसमें दोषी बताया गया है। चूंकि जनपदों में जनपद के सीईओ मनरेगा के कार्यक्रम अधिकारी होते हैं और इनके द्वारा राशि जारी की जाती है। भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्यवाही करने के लिए लखनलाल अनुरागी ने शपथ पत्र देकर लोकायुक्त में यह शिकायत दर्ज कराई है और चेकडेमों में घोटाले में लिप्त अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है।गौरतलब हो कि छतरपुर जिले में चेकडेम जो स्वीकृत किए गए थे उसकी जांच पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री के द्वारा कराए जाने के लिए एक जांच कमेटी भी गठित की थी। इस जांच कमेटी में भी अभी तक वह रिपोर्ट नहीं सौंपी है। जिसको लेकरभी विभिन्न प्रकार की चर्चाएं चल रही हैं।