कृष्णा स्वीट्स में लगी भीषण आग, दुकान हुई खाक, छतरपुर नगरपालिका की फायर ब्रिगेड पहुंची 1 घंटे बाद
छतरपुर, सुबह से छत्रसाल चौक अपने सामान्य रूप में था रोज की तरह हलचल थी । अभी दिन के लगभग 11: 43 ही बजे थे कि अचानक छत्रसाल चौक पर आग की लपटें उठती देख अफरातफरी का माहौल बन गया । कृष्णा गोटीराम नामक मिठाई की दुकान से आग की लपटें निकलती देख लोग उस तरफ भागे और आग बुझाने की कोशिश करने लगे । कोई बाल्टियों से पानी फेक रहा था तो कोई पानी के पाउच फेक कर आग बुझाने की कोशिश कर रहा था । इस आगजनी की जानकारी प्रशासन को लगते ही डीएसपी (अजाक) शशांक जैन, टीआई सिटी कोतवाली अरविंद सिंह दांगी, नगर पालिका सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया दल बल के साथ मौके पर पहुंचे । लेकिन नगरपालिका की दमकल को कुछ् मीटर की दूरी तय करने में लगभग 1 घंटे से अधिक् का समय लग गया । आग बढ़ती देख इन अधिकारियों ने स्वयं मोर्चा संभाला और जागरूक पत्रकार अभिषेक सिंह अंशु सहित आम नागरिक भी बाल्टियां लेकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे ।आग इतनी भयानक थी कि आस पास के दुकानदार भी दहशत में आ गए । अभी लोग कुछ समझ पाते कि अचानक गैस सिलेंडर में हुए बिस्फोट ने लोगों के होश उड़ा दिए । एक के बाद एक कई बिस्फोट होने से आग और तेज हो रही थी वहीं छतरपुर पुलिस प्रशासन के अधिकारी जान जोखिम में डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे थे ।
छतरपुर नगरपालिका की फायर ब्रिगेड 1 घंटे देरी से पहुंचती है और साथ ही सटई, गढ़ीमलहरा और महाराजपुर की दमकल की गाड़ियां भी छतरपुर पहुंच जाती है लेकिन नगर पालिका के पानी के टैंकर जरूर पानी पहुंचाने में मदद करते नजर आए । आखिरकार दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया । आग बुझाने में डीएसपी शशांक जैन और कोतवाली टीआई अरविंद दांगी भारी मशक्कत करते नजर आए और बहादुरी के साथ खुद की जान जोखिम में डालकर आग के फैलाव को बढऩे से रोक लिया। इस बीच स्थानीय नेता भी मौके पर पहुच गए थे । और अपने अपने स्तर पर अधिकारियों को आगजनी की जानकारी फोन पर दे रहे थे । साथ ही अपने समर्थकों से अपनी फ़ोटो, वीडियो ग्राफी कराते नजर आए ।
*आगजनी से लगभग 20 लाख का नुकसान*
कृष्णा गोटीराम स्वीट्स में हुई आगजनी में दुकान मालिक के अनुसार लगभग 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ है । प्रशासन आग लगने के कारणों की जांच कर रहा है ।