विधिपूर्ण कार्य करते समय कोई अपराध हो जाए तब वह किस धारा के अंतर्गत क्षमा योग्य माना जाएगा जानिए/IPC….
अक्सर बहुत से मामलों में देखा जाता है कि कोइ व्यक्ति वाहन चला रहा है एवं चालक की आँखों मे कोई कचरा आ जाए जिसके कारण कोई दुर्घटना हो जाती है और ऐसे व्यक्ति को न्यायालय द्वारा छोड़ दिया जाता है तब उसे धारा 80 के अनुसार क्षमा किया जायेगा अर्थात कोई व्यक्ति किसी कार्य को विधि(नियम) के अनुसार सावधानी से कर रहा हो एवं उससे कोई अनजाने में दुर्घटना हो जाए वह न्यायालय द्वारा क्षमा योग्य होगी जानिए।
★भारतीय दण्ड संहिता,1860 की धारा 80 की परिभाषा:-★
अगर कोई व्यक्ति विधिपूर्ण नियमों से एवं सावधानीपूर्वक कोई कार्य कर रहा है, एवं उसका ऐसा कार्य करने में कोई आपराधिक उद्देश्य नहीं है तब उसके द्वारा कोई दुर्घटना या हत्या हो जाए वह धारा 80 के अनुसार क्षमा योग्य होगी।
★उधारानुसार वाद{सम्राट बनाम शिव सहाय}:-★
उपर्युक्त मामले में दो मित्र आपस में कुश्ती लड़ रहे थे जिनमें से एक अचानक पत्थर पर गिर गया और गंभीर चोट के कारण उसकी मृत्यु हो गई।अभियुक्त को हत्या के अपराध से दोषमुक्त करते हुए न्यायालय ने विनिश्चित किया कि यह एक दुर्घटना मात्र थी जो पूर्णतः अप्रत्याशित होने के कारण अभियुक्त को धारा-80 के अंतर्गत संरक्षण दिया जाना न्यायोचित हैं।
:- लेखक बी.आर. अहिरवार(पत्रकार एवं लॉ छात्र होशंगाबाद) 9827737665