डेली न्यूज़मध्यप्रदेश

LIVE UPDATE: बच्चे को बचाने पहुंचे 25-30 लोग कुएं में गिरे

मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के अंतर्गत आने वाले सबसे बड़े शहर गंजबासौदा में एक कुएं में 15 से ज्यादा लोगों के गिर जाने रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है।

घटना लालपठार इलाके की है। कुएं में एक बच्चा गिर गया था। उसे बचाने के लिए 40 से ज्यादा लोग कुएं के आसपास जमा थे। कुएं की बाउंड्री वॉल कमजोर थी। लोगों की भीड़ जमा हो जाने के कारण बाउंड्री वॉल टूट गई और बाउंड्री वॉल के सहारे कुएं के अंदर झांक रहे सभी लोग कुएं में गिर गए। प्राथमिक तौर पर बताया गया है कि गिरने वालों की संख्या 15 से ज्यादा है। स्थानीय स्तर पर कोशिश की जा रही है, लोकल पुलिस और एसडीएम मौके पर मौजूद हैं। कुछ  लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। 

सुबह होते ही रेस्क्यू आपरेशन तेज कर दिया गया

LIVE UPDATE NEWS GANJBASODA  

– गंजबासौदा हादसे में बचाव कार्य में लगा ट्रेक्टर कुए में गिरा। –

बचाव कार्य में लगे SDRF के 3 जवान और एक ट्रैक्टर चालक कुए में गिरा। 

– रेक्सयू कर रही टीम ने चारों को बचाया।- शुक्रवार सुबह 8 बजे तक तक तीन लोगों के शव निकाले जा चुके हैं।

– मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गंजबासौदा घटना की उच्च स्तरीय जांच और पीड़ितों को हर संभव चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

– प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने बताया, 19 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, 3 शव बरामद हुए हैं।

– सुबह होते ही रेस्क्यू आपरेशन तेज कर दिया गया। प्रशासन ने गिरने वालों की कुल संख्या अभी भी नहीं बताई। 

– सीएम शिवराज सिंह ने कहा: मृतकों के परिवारजनों को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, घायलों को 50 हज़ार रुपये एवं नि:शुल्क इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी। – 

ANI: 4 bodies recovered from the spot so far in Ganjbasoda area of Vidisha.

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!