खास खबरडेली न्यूज़

लव जेहाद पड़ताल : नीलम से अफरोज बनी युवती की कब्र से निकाली गई लाश, दोबारा हुआ अंतिम संस्कार

छतरपुर। धर्म बदलकर शादी करने वाली नीलम अहिरवार की मौत की सही वजह का पता करने के लिए उसकी लाश को झांसी के कब्रिस्तान से बाहर निकाला गया। झांसी में ही डॉक्टरों की एक टीम ने उसका पोस्टमार्टम किया और फिर इसे परिजनों को सौंप दिया गया। छतरपुर पुलिस की मौजूदगी में परिजनों ने नीलम का अंतिम संस्कार हिन्दू धर्म के मुताबिक छतरपुर आकर किया। अब कथित लव जेहाद से जुड़े इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच आगे बढ़ेगी। 

ये है मामला उल्लेखनीय है कि छतरपुर के पन्ना रोड पर पंचवटी ढाबे के पीछे रहने वाले किशोरी अहिरवार की पुत्री नीलम अहिरवार ने 4 साल पहले तब्बू उर्फ तालिब खान के साथ भागकर शादी कर ली थी। किशोरी अहिरवार ने जुलाई के पहले सप्ताह में छतरपुर पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए कहा था कि उनकी बेटी को नाबालिग अवस्था में तब्बू उर्फ तालिब ने लव जेहाद के तहत बहलाकर शादी के लिए गुमराह किया था उनकी बेटी ने एक जुलाई को फोन कर पिता को बताया है कि ससुराल पक्ष के लोग उसे प्रताडि़त कर रहे हैं। 6 जुलाई को उक्त लड़की की तबियत खराब हुई जिसके बाद तब्बू खान के परिवार के लोग उसे इलाज के लिए झांसी ले गए। हालत ठीक नहीं होने पर उसे ग्वालियर ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई जिसके बाद बिना पोस्टमार्टम के ही नीलम को झांसी के ईसाई टोला ईदगाह कब्रिस्तान में दफना दिया गया था। पिता की शिकायत के बाद लव जेहाद के आरोपों के कारण  यह मामला सनसनीखेज हो गया और हिन्दू संगठनों ने छतरपुर में प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौंपकर इस मामले में जांच की मांग की तब छतरपुर सिविल लाइन पुलिस सक्रिय हुई। सीएसपी लोकेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने झांसी पुलिस के साथ समन्वय स्थापित किया और मौत की सही जांच के लिए मजिस्ट्रेट की अनुमति लेकर श्ुाक्रवार को नीलम के शव को कब्र से बाहर निकाला गया। झांसी के ही डॉक्टरों ने शव का पोस्टमार्टम किया और पोस्टमार्टम के बाद छतरपुर से आए लड़की के पिता किशोरीलाल को बेटी की लाश सौंप दी गई। परिवार के लोग पुलिस की उपस्थिति में लाश को लेकर छतरपुर आए। सागर रोड पर स्थित भैंसासुर मुक्तिधाम में नीलम अहिरवार का हिन्दू रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया गया। लड़की के भाई ने बहिन को मुखाग्रि दी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पक्ष को भी हिरासत में ले रखा है। पीएम रिपोर्ट के बाद इस मामले में कानूनी कार्यवाही आगे बढ़ेगी।  

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!