ग्राम पंचायत ओंटापुरवा में सरपंच सचिव की जुगलबंदी से ठिकाने लग रही शासकीय राशि…
छतरपुर। राजनगर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत ओंटापुरवा में सरपंच-सचिव का खेल चल रहा है। यहां दोनों की जुगलबंदी से सरकार के लाखों रूपए ठिकाने लगाए जा रहे हैं। एक किसान द्वारा अपनी खेत की सुरक्षा के लिए बनाई गई दीवार को सरकारी दीवार दिखाकर सरपंच-सचिव ने एक लाख 17 हजार रूपए निकाल लिए। यह गंभीर आरोप ओंटापुरवा के रहने वाले गुलजारी रैकवार ने लगाए हैं। जिला पंचायत सीईओ से मामले की गंभीरता से जांच करने की मांग की गई है। ओंटापुरवा निवासी गुलजारी रैकवार ने बताया कि गांव के चुनारी नाले के पास बंदू पाल द्वारा कई वर्ष पहले एक दीवार बनाकर नाले के पानी को खेतों तक पहुंचने से रोका था ताकि तेज बहाव से जमीन का कटाव न हो सके। इसी दीवार को सरपंच, सचिव ने नया कार्य दिखाकर फोटो खिंचवाई और एक लाख 17 हजार रूपए स्वीकृत कराते हुए राशि निकाल ली। गुलजारी का आरोप है कि सरपंच, सचिव ने एक ईंट भी नहीं रखी मगर माजिद अली के नाम से 67 हजार और हरिश्चन्द्र पटेल के नाम से 50 हजार रूपए की राशि निकाल ली है। गुलजारी रैकवार का यह भी आरोप है कि सरपंच छिदियां अहिरवार व सचिव सुरेन्द्र शुक्ला मजदूरों की मजदूरी छीनने में लगे हैं जबकि इनके बदले मशीनों से काम करा रहे हैं।